
भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया: विधायक निर्मल चाैधरी
- विधायक गांव गढ़ी झंजारा, जफरपुर हिन्दू, जफरपुर मुस्लिम, भौरा, अटायल व बिलंदपुर में लोगों से रु-ब-रु हुई
सोनीपत: गन्नौर विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी ने सोमवार को गांव गढ़ी झंजारा, जफरपुर हिन्दू, जफरपुर मुस्लिम, भौरा, अटायल तथा बिलंदपुर में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अधिकतर समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया.
उन्होंने इन गांवों में ग्रामवासियों को सरकार द्वारा पूरे किए गए विकास कार्यो और हाल में करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन 6 गांवों में 29 करोड़ 2 लाख 5 हजार रूपये की लागत से सड़क बनाई गई, बिजली की केबल बदलने का कार्य किया. पानी के कनेक्शन, गलियों का निर्माण, चौपाल की मरम्मत, शमशान घाट का शेड, चार दिवारी, तालाब की सफाई, खेतों के रास्ते पक्के आदि पूरे करवाए गए हैं. जो कार्य रह गए हैं उनके एस्टीमेट भेजे हुए हैं बचे कार्यो को सरकार प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगी. इनके साथ एसडीएम अनुपमा मलिक, बीडीपीओ पुनम चंदा. नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, पूर्व चेयरमैन रामकुमार धनखड़ उपस्थित रहे.