भाजपा सरकार हर घर नल-हर घर जल पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध: राजीव
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: बैंयापुर गांव में पीने के पानी की वर्षों पुरानी समस्या के समाधान के लिए पौने दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि भाजपा सरकार हर घर नल – हर घर जल पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
रविवार को अनुसूचित आयोग कि सदस्या मीना नरवाल के साथ ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में पंहुचे राजीव जैन ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में विपक्ष का विधायक होने के बावजूद समान विकास के नारे के साथ पेयजल समस्या के समाधान के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपए की राशि खर्च की है।
हरसाना बूस्टिंग स्टेशन में हमेशा कच्चे पानी की कमी रहती थी, इसके लिए गांव से साढ़े तीन किलोमीटर दूर पश्चिमी यमुना नहर के किनारे ट्यूबवेल लगाकर पानी की आपूर्ति का प्रबंध किया गया है। इससे पहले भी 75 लाख रुपए की लागत से एक ट्यूबवेल और लगाया गया था। इस अवसर पर मीना नरवाल ने कहा कि वह चुनाव हरने के बावजूद भी लगातार लोगों के बीच रहकर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस राज के 10 वर्ष में कितना पैसा खर्च हुआ और भाजपा सरकार में कितने काम हुए, इसका हिसाब लगाकर देखोगे तो भाजपा का पलड़ा झुकता दिखाई देगा।
बैंयापुर जन सेवा समिति के प्रधान सुलतान सरोहा तथा महेंद्र सरोहा ने दोनों नेताओं का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और कहा कि कई वर्षों से हम प्रयासरत थे परन्तु अब हमारी समस्या का समाधान हुआ है। इस अवसर पर जोगेंद्र शर्मा, रामकरण, बलबीर सरोहा, हिमाचल सरपंच, मनोज ठेकेदार, जय प्रकाश, मनोज, विशाल, विजय, अजय, दिलबाग, रमेश सरोहा सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।