
भाजपा पेपर बेच सरकार है, खर्ची या पर्ची वाली नहीं : रणदीप सिंह
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। हरियाणा के करनाल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला को लोकसभा चुनावों के बाद युवाओं की व्यथा की याद आई है और उन्होंने भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने भाजपा पर 20 लाख युवाओं की जिंदगी और भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीइटी के नाम पर युवाओं के साथ छल किया गया और यही भाजपा का डीएनए है और यही एचएसएससी का घिनौना चेहरा। इस दौरान उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी से इस्तीफा देने की भी मांग की।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एचएसएससी को हेराफेरी सांठगांठ सर्विस कमीशन बताया है। सूरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में एचएसएससी भाजपा की मनमर्जी वाली दुकान बन चुकी है और इनके तुगलकी फरमानों ने हरियाणा के 20 लाख युवाओं की जिंदगी को बर्बाद करने का काम किया है। बीते साढ़े तीन सालों से सीइटी के नाम पर युवाओं के भविष्य की भ्रूण हत्या का खेल चल रहा है।
साल 2021 में हरियाणा सरकार ने सीईटी की पॉलिसी बनाई। जब से पटवारियों की भर्तियां रद्दद करके सीईटी के माध्यम से भर्ती किए जाने का फरमान जारी हुआए यानी 2019 से 2024 तक कोई भी भर्ती नहीं हो पाई है। हालांकि भाजपा ने कहा था कि प्रत्येक साल में दो बार सीईटी परीक्षा होगी, लेकिन आज तक सिर्फ एक ही सीईटी परीक्षा हो पाई है, लेकिन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने रिजल्ट खारिज कर दिया और दोबारा रिजल्ट देने का आदेश जारी कर दिया था।
उन्होंने कहा कि आज तक लाखों बच्चे सीईटी के इंतजार में बैठे है और 20 लाख युवा दर दर की ठोकरें खा रहे है। इसलिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अपने पद से इस्तीफा दे और एचएसएससी को बर्खास्त किया जाए, ताकि हरियाणा के युवाओं का भविष्य बच सके।