पेपर लीक और भर्ती घोटालों के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही बीजेपी: हुड्डा
पानीपत, कमाल हुसैन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी सरकार पेपर लीक और भर्ती घोटालों के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर नीट और यूजीसी नेट हो या फिर हरियाणा में होने वाले एक के बाद एक भर्ती घोटाले, देश व प्रदेश हर स्तर पर बीजेपी की कारगुजारियां उजागर हो रही हैं। हुड्डा आज पानीपत में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे।
वहीं इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, लोकसभा प्रत्याशी रहें दिव्यांशु बुधिराजा, कांग्रेस के वरिष्ट नेता बुल्ले शाह, विधायक बलबीर बाल्मिकी, कंवर सिंह छोक्कर, पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी,पूर्व विधायक भीम सैन मेहता, पूर्व मंत्री बिल्लू कादियान आदि शामिल रहे।
अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस नीट और नेट पेपर घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। हरियाणा में लगातार कांग्रेस ऐसे मुद्दे को सडक से लेकर विधानसभा तक उठती आई है। लेकिन बीजेपी ने कभी अपनी करगुजारियों से सबक नहीं लिया।
इसलिए लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया। हुड्डा ने करनाल से कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन के लिए तमाम मतदाताओं व कार्यकतार्ओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एक मोर्चा फतेह करने के बाद अब हमें अगला मोर्चा जीतने की तैयारी करनी है। इसके लिए जरूरी है कि जनसंपर्क को और बढ़ाया जाए।
36 बिरादरी में जाकर मौजूदा सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जाए। जनता को बताना जरूरी है कि जो हरियाणा 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने, खेल-खिलाड़ी, बुजुर्गों, किसानों के सम्मान, कानून व्यवस्था और खुशहाली में देश का नंबर वन राज्य था उस हरियाणा को भाजपा ने बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे में नंबर वन बना दिया है।