6 उप चुनावों में मिली हार से बखौलाएं भाजपा नेताा: प्रेम
विवेकानंद वशिष्ठ
हमीरपुर: हिमाचल की कांग्रेस सरकार को गिराने के षड्यंत्र मे असफ ल हुए भाजपा के नेता अब मानसिक संतुलन खो चुके है! मजबूत बहुमत मे चल रही सरकार के गिरने के ब्यान देने बाले भाजपा नेताओं की मानसिक स्तिथि खुद व खुद इस बात की गवाही दे रही है! यह बात रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
भाजपा के कार्यकाल में ही क्यों हो रहे है पेपर लीक मामले कौशल ने कहा कि भाजपा नेता खास तौर पर प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर बार बार कांग्रेस सरकार गिरने के ब्यान दे रहे है, 6 उप चुनावों मे मिली हार के कारण जयराम ठाकुर सदमे है! उन्होंने कहा प्रदेश मे कांग्रेस सरकार 38 सीटों के साथ मजबूती से अपना काम कर रही है और 10 जुलाई के बाद यह आंकड़ा 41 होने बाला है लेकिन जयराम ठाकुर हर जगह सरकार गिरने की बात कर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल मे पिछले दिनों भाजपा के नेताओं ने जो षड्यंत्र रचा जनता ने उसका सीधा जबाब दिया है कि प्रदेश मे इस तरह के हथकंड़ों के लिए न तो कोई स्थान है और न ही प्रदेश की जनता धनवल की सियासत को पसंद करती है। कौशल ने कहा कि निर्दलीय के रूप मे जिस व्यक्ति को हमीरपुर की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया था उसी व्यक्ति ने लोगों से विश्वासघात किया। उन्होंने कहा आशीष कहते थे कि मुख्यमंत्री सुखू ने उनकी नहीं सुनी लेकिन अब कह रहे है कि उन्हें मंत्री बनाने का लालच दिया गया! उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा के ब्यान ही आपस मे मेल नहीं खा रहे है!