भाजपा मनाली मंडल की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक कटराई में संपन्न
कुल्लू/श्याम कुल्वी
भाजपा मनाली मंडल की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक कटराईं में भाजपा मनाली मण्डल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई। दो दिवसीय भाजपा मनाली मंडल कार्यसमिति बैठक के समापन अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि लोक लुभावने वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब उन वादों को पूरा करने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 10 दिन में पहली कैबिनेट कर ओपीएस देने का नारा लगाने वाले कांग्रेसी नेता 1 महीने तक अपने कैबिनेट नहीं बना पाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक कंगाली का रोना रोने वाली कांग्रेसी नेताओं ने हिमाचल जैसे छोटे राज्यों में उपमुख्यमंत्री और 6 मुख्य संसदीय सचिव बनाकर प्रदेश में फिजूलखर्ची को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कर्ज लेने के मामले में पिछली भाजपा सरकार को पानी पी पीकर कोसने वाले कांग्रेसी नेताओं ने सरकार बनाने के बाद 50 दिनों में ही 15 सौ करोड रुपए का कर्जा 6 प्रतिशत ब्याज पर लिया और 1500 करोड़ रुपये का कर्जा लेने की तैयारी चल रही है जिसे स्पष्ट होता है कि सरकार के कारण धाराओं के बयान ही नहीं उनके कामों में विरोधाभासी है। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाले नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है प्रदेश में अव्यवस्था का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि महंगाई का राग अलापने वाले कांग्रेसी नेताओं ने जिस तरह से सत्ता में आने के बाद 3 रुपये लीटर डीजल व 9 रुपये लीटर सरसों का तेल महंगा किया उसकी भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा मनाली मंडल कार्यसमिति की बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि नवगठित कांग्रेस सरकार के इन जनविरोधी फैसलों के खिलाफ प्रदेश में जनमत तैयार कर जन आंदोलन खड़ा करेगी।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के जन हितैषी बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से हिमाचल प्रदेश की जनता को मिलने वाले अनेक फायदे व प्रदेश के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं विशेष रूप से तीन रेलवे परियोजनाओं भानुपाली बरमाणा, चंडीगढ़ बद्दी और नंगल तलवाड़ा के लिए 1902 करोड रुपए के बजट का प्रावधान करने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्षा धनेश्वरी ठाकुर, जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, सहित आदि उपस्थित रहे।