
भाजपा सांसद एवं अभिनेता रवि किशन पहुंचे वृंदावन
टीम एक्शन इंडिया/मथुरा।
गोरखपुर के भाजपा सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शनिवार की शाम धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंचे। यहां वह पूरी तरह आध्यात्म के रंग में रंगे नजर आए। सुपरस्टार अभिनेता एवं सांसद ने गुरु पूजन कर देश में सुख समृद्धि की कामना की। सबसे पहले वह एक आश्रम में पहुंचे यहां उन्होंने अपने गुरु से आशीर्वाद लिया एवं चचार्एं की इस दौरान वह राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए शनिवार की देर सांय एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर पहुंचे सांसद रवि किशन ने वाराह घाट स्थित आनंद धाम में संत रितेश्वर महाराज का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही आध्यात्मिक वेश में नजर आए सांसद ने कहा कि गुरुकृपा से उन्हें वृंदावन के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि काफी दिनों से मन चिंतित एवं विचलित था इस की शांति के लिए वृंदावन पहुंचे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की पूरी तैयारियों का जिम्मा संभालने के बाद अपना मन शांत करने के लिए वृंदावन आए हुए हैं इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए राजनीतिक सवालों से बचते हुए नजर आए।