राजनीतिक

भाजपा संविधान बदलने की बात करती है : राजद

भाजपा संविधान बदलने की बात करती है : राजद

मोदी फिर जीते तो देश में नहीं रहेगा लोकतंत्र- ममता

अगर मोदी इस बार चुनाव में जीते तो लोकतंत्र नहीं बचेगा: ममता बनर्जी

पटना/कोलकत्ता
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया की एक सभा में संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप का कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि खुद बाबा साहेब भी आ जाएं तो संविधान बदला नहीं जा सकता। अब बुधवार को राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक बार फिर कहा कि भाजपा संविधान बदलने की बात करती है।

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि संविधान केवल कागज का पन्ना नहीं, एक जिंदा दस्तावेज है। उन्होंने कहा, "संविधान आरक्षण, शिक्षा और सांस लेने की गारंटी है। आप उस संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। ये महज पन्ने नहीं बल्कि जिंदा दस्तावेज हैं।"

उन्होंने भाजपा के कथित तौर पर संविधान बदलने की बात को लेकर घेरते हुए कहा कि वे संविधान बदलने की बात करते हैं। झा ने कहा कि संविधान में संशोधन हो सकता है, आप इसे बदल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने 9 वर्ष पहले संविधान की समीक्षा की बात कही थी। ये लोग आरक्षण खत्म करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह संविधान नहीं रहेगा तो देश नहीं रहेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोग जो चुनाव लड़ रहे हैं वे प्रतिदिन कहते हैं कि हम संविधान को बदल कर रख देंगे। आप कहते हैं कि आप संविधान बदलना चाहते हैं। संविधान है क्या? ये आरक्षण की गारंटी है, शिक्षा की गारंटी है, रोजगार की गारंटी है। यह संविधान आपके मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हुए सबको प्रगति के पथ पर साथ लेकर चलने की गारंटी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बड़ी-बड़ी गारंटी दे रहे हैं, उन्हें अपने लोगों को समझाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने दोहराया है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उनकी पार्टी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर ही सरकार का हिस्सा बनेगी.

19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से पहले जलपाईगुड़ी में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बनर्जी ने एक बार फिर एनआरसी और यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद लोगों की पहचान छीनना है.

क्या कहना है टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का?

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "बीजेपी बंगाल में (सत्ता में) नहीं आएगी. वे जीतेंगे नहीं… वे एनआरसी, यूसीसी लाएंगे और आप सभी अपनी पहचान खो देंगे. वे आपके सभी अधिकार छीन लेंगे, इसलिए यदि आप देश को बचाना चाहते हैं, तो टीएमसी को वोट दें. हम पूरे देश में अपने सभी दोस्तों (इंडिया गठबंधन) के साथ सरकार बनाएंगे.

एक बार फिर इशारे इशारे में कांग्रेस और वामदलों पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी एकमात्र पार्टी है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ती है, इसलिए अपना वोट केवल टीएमसी को दें. सीपीआई(एम) और कांग्रेस तो केवल भाजपा की मदद कर रहे हैं.

चाय में गौमूत्र भोजन में गोबर…- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने गौमूत्र और गोबर वाली बातें तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद कही। उन्होंने आगे कहा- जेपी आपको सुबह की चाय के साथ 'गौमूत्र' पीने और दोपहर के भोजन के लिए 'गोबर' खाने के लिए कहेगी…उनका मकसद आपके जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करना है। आप क्या खाते हैं, इससे लेकर आप कैसे सोते हैं ये भी बीजेपी ही तय करेगी।
लोगों से देश बचाने की अपील

तृणमूल सुप्रीमो ने आगे कहा- अगर आप देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना चाहते हैं, तो भाजपा को हटा दें, तभी देश स्वतंत्र रहेगा…अगर ये पार्टी चुनाव जीतती है, तो भविष्य में देश में कोई चुनाव नहीं होगा। वे देश में वन लीडर, वन नेशन, वन भाषण और वन भोजन चाहते हैं।

रामनवमी पर दंगे की बात कह गईं सीएम

ममता ने भाजपा पर 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर हिंसा और दंगे भड़काने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया। सीएम ने कहा- बीजेपी ने अपनी विचारधारा के साथ हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में घुसपैठ की है, उनका एजेंडा अराजकता को कायम रखना है। लेकिन मैं सभी से शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करती हूं। हम उनके हाथों में न खेलें।

ममता बनर्जी ने कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) पर पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ "भाई-भाई" खेलने का भी आरोप लगाया। बोलीं-  हम बंगाल में अकेले लड़ रहे हैं। कांग्रेस और सीपीएम पश्चिम बंगाल में बीजेपी के साथ 'भाई-भाई' खेल रही हैं। कांग्रेस केरल में सीपीएम के साथ कुश्ती लड़ रही है और यहां मस्ती कर रही है।

 बंगाल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं मिला'

पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के दावे पर श्वेत पत्र की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "बंगाल में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बीजेपी ने 300 केंद्रीय एजेंसियों की टीमों को भेजी थी, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला. अब प्रधानमंत्री को बंगाल के लोगों को यह बताना होगा कि मनरेगा फंड का क्या हुआ? गरीबों ने इस परियोजना के तहत काम तो किया, लेकिन उन्हें इसके बदले में कुछ भी नहीं दिया गया."

टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी ने आगे कहा, "पीएम टीएमसी को भ्रष्ट कहते हैं. उन्हें ये कहने से पहले खुद को आईने में देखना चाहिए. उनकी पार्टी में डकैत भरे हुए हैं."

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id