केंद्र के फैसलों को घर-घर पहुंचाएगी भाजपा, चलेगा महासंपर्क अभियान
- मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष ने किया मीडिया संवाद
चंडीगढ़: केंद्र में मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के नौ साल पूरी कर चुकी है. अब दसवां साल चुनावी वर्ष होगा. ऐसे में केंद्र सरकार के नौ वर्ष के फैसलों और नीतियों को लेकर हर सूबे में भाजपा इकाइयां महासंपर्क अभियान चलाएंगी. हरियाणा भाजपा ने भी इसकी तैयारियां कर ली हैं. मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को चंडीगढ़ में चंडीगढ़ के अलावा प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के प्रमुख पत्रकारों के साथ संवाद किया गया. पार्टी ने इस उपलक्ष्य में जून में महासंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
इस दौरान केंद्र के फैसलों एवं नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी बिप्लब कुमार देव, सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
राम मंदिर निर्माण, धारा-370, हर घर नल से जल, सभी घरों में शौचालय, गरीबों को पक्के मकान, किसानों के लिए छह हजार रुपये सालाना सम्मान निधि सहित केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान मीडिया के सामने किया गया. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 सालों में राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर हर देशवासी के कल्याण के लिए कार्य किया है.
प्रधानमंत्री की सोच है देश सबसे पहले, बाकी सब बाद में. इसी सोच के साथ देश को विश्व पटल पर आगे बढ़ाने के लिए वे अथक प्रयास कर रहे हैं और अमृत काल में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विकासशील देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को हम निश्चित रूप से प्राप्त करेंगे. इन नौ वर्षों में प्रधानमंत्री ने भारत को पुनः: विश्व गुरु बनाने के लिए दुनिया में विभिन्न देशों का दौरा कर भारत की संस्कृति और विरासत की जो झलक दिखाई है, उससे हर भारतीय को गौरव की अनुभूति हुई है.
सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री के साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध रहा है. कई सालों तक मैंने उनके साथ काम किया है. इस दौरान भी वे देखते थे कि नरेंद्र मोदी के लिए देश सबसे पहले है, जबकि अन्य राजनीतिक नेताओं का स्लोगन होता था सबसे पहले मैं. मोदी एक प्रयोगधर्मी नेता हैं, जो सदैव देश हित में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. उन्होंने हमेशा देश की जनता के कल्याण, देश की सांस्कृतिक पहचान और देश के भविष्य के बारे में सोचा है.
मोदी राजनीति से अलग हटकर सामाजिक चिंतन के बारे में भी सोचते हैं. वर्ष 2015 में शुरू किया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान इसी सोच का एक उदाहरण है और समाज के सहयोग से इस अभियान में अपार सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया मन की बात कार्यक्रम भी इसी का एक ओर उदाहरण है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कोई राजनीतिक बात नहीं करते हैं, बल्कि वे देशभर के सामाजिक विषयों और नए टैलेंट को आगे बढ़ाने जैसे विषयों पर बात करते हैं. इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड हो चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
अब हकीकत में बदल रहे सपने : धनखड़
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि इन 9 वर्षों में सभी ने देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत कैसे बदला है. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि युवावस्था में हमने जो सपने देखे थे, वे अब हकीकत में बदल रहे हैं. अनुच्छेद 370 को खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण ऐसे सपने हैं, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में साकार हुए हैं.