दिल्लीराजनीतिक

जल्द ही घोषित करेगी बीजेपी अपने उम्मीदवार

बीजेपी के बड़े बड़े लीडर, पदाधिकारी, सांसद और पूर्व पदाधिकारी भी लड़ना चाहते हैं चुनाव

  • हर विधानसभा के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों के नामों की छंटनी
  • हर सीट से 4 – 5 नामों में से किसी एक को मिलेगी उम्मीदवारी
  • बीजेपी के बड़े बड़े लीडर, पदाधिकारी, सांसद और पूर्व पदाधिकारी भी लड़ना चाहते हैं चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खुल कर आमने-सामने आ गए हैं, आम आदमी पार्टी ने अपने जहाँ सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस भी 47 नाम डिक्लियर कर चुकी है, लेकिन भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा जल्दी ही अपने उम्मीदवार घोषित करने वाली है। असल में भाजपा के टिकट के लिए हर एरिया से पचासों नेता अपनी अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। अब भाजपा हाईकमान ने उनमें से हर एरिया के लिए 4 – 5 उम्मीदवार छांटे है और इन छंटे हुए उम्मीदवारों से ही किसी एक को टिकट दिया जायेगा। भाजपा हरेक सीट से सोच समझ कर टिकट दे रही ही ताकि पार्टी में बगावत नहीं हो और साफ़ सुथरे कैंडिडेट को मौका मिले। बताया जा रहा है कि टिकट पाने की दौड़ में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और दिल्ली बीजेपी के ऊंचे पदाधिकारी तक शामिल हैं। इससे बीजेपी का टिकट वितरण का मामला दिलचस्प बनता जा रहा है।

मालवीय नगर से दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहाँ उन्होंने बहुत जनसेवा की है और वे यहाँ से चुनाव जीत जायेंगे। बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी चुनाव लड़ने चाहती हैं। भाजपा इस बार इन दोनों पर दांव खेल सकती हैं। वहीं पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने भी दावा किया है कि भाजपा ने उनको नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है। लेकिन बीजेपी के ही एक दूसरे पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय उनकी रास्ते का रोड़ा बनकर अपने लिए टिकट मांग रहे हैं। बता दें कि इस सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से खुद अरविन्द केजरीवाल खड़े हुए हैं, इसलिये यह सीट हॉट स्पॉट बनी हुई है।

दूसरी तरफ बीजेपी के एक बड़े नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का दावा है कि कालकाजी से भाजपा उनको ही टिकट देगी। कालकाजी से आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी को उतारा है। लेकिन रमेश बिधूड़ी के अलावा यहाँ से भाजपा के बहुत से बड़े नेता टिकट चाहते हैं। देखना यह है कि बीजेपी यहाँ से रमेश बिधूड़ी को टिकट देती है कि नहीं। भाजपा के पूर्व महापौर रवींद्र गुप्ता भी सदर बाजार सीट से लड़ना चाहते हैं। लेकिन यहाँ से एक अन्य पूर्व महापौर जय प्रकाश भी चुनाव की रेस में शामिल हैं। जय प्रकाश 2020 के चुनावों में आम आदमी पार्टी के सोमदत्त से चुनाव हार गए थे।

इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना भी मोती नगर सीट से चुनाव लड़ने के दावेदार हैं। यहाँ से दूसरे दावेदार के रूप में वीरेंद्र बब्बर का नाम उछल रहा है। आदर्श नगर सीट से भी दिल्ली के भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया का नाम भी सामने आ रहा है। उनको जुलाई में भाजपा उपाध्यक्ष बनाया गया था। बताया जाता है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में वे काफी लोकप्रिय हैं और उनको उम्मीदवार बनाये जाने की पूरी सम्भावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button