
हरियाणा में केंद्र प्रमुखों से ताकत परखेगी बीजेपी
टीम एक्शन इंडिया/चंडीगढ़
हरियाणा में केंद्र प्रमुखों के जरिए बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी ताकत परख रही है। समालखा में 7 लोकसभा सीटों के बाद अब हिसार की 4 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने फोकस कर दिया है। इन चार सीटों के अंतर्गत 36 विधानसभा सीटें भी आती हैं। 25 मार्च को हिसार में होने वाले इस सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। सीएम के अलावा हरियाणा बीजेपी प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहेंगे।
1620 शक्ति केंद्र प्रमुख लेंगे हिस्सा: विश्वविद्यालय में 4 लोकसभा सीटों के शक्ति प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में हिसार, सिरसा, भिवानी और कुरुक्षेत्र के 1620 शक्ति केंद्र प्रमुख और 387 अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावा संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के सभी सांसद भी बैठक का हिस्सा रहेंगे।
क्यूआर कोड से होगी एंट्री: लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए आहूत की गई इस महत्वपूर्ण बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुखों की एंट्री क्यूआर कोड से होगी। इस बैठक में केंद्र प्रमुखों के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी विधायक मौजूद रहेंगे। मीटिंग में पार्टी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा रविंद्र राजू और सुधा यादव पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे और जीत का मंत्र देंगे। हरियाणा के हिसार में होने वाले इस शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 घंटे मौजूद रहेंगे। बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। पंजीकरण के लिए कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं। बैठक का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों को क्षेत्र में पन्ना प्रमुखों को बनाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।