
भाजपा महिला सांसदों ने बंगाल में पंचायत चुनाव हिंसा प्रभावित अमता का दौरा किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई दिल्ली से पांच महिला सांसदों की एक टीम ने पंचायत चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के अमता का दौरा किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा नियुक्त टीम ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना के हिंसा प्रभावित देगंगा का दौरा किया था और आगजनी के संबंध में सीधे जानकारी जुटाने के अलावा उन लोगों से मुलाकात की थी जिनके घर जला दिए गए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाली, पार्टी की तथ्यान्वेषी टीम के बाद बंगाल का दौरा करने वाली भाजपा सांसदों की यह दूसरी टीम है। भाजपा उम्मीदवार होने का दावा करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका घर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने जला दिया। उसने बताया, ‘‘ किस्मत अच्छी थी कि हम बच गए।’’
टीम के सदस्यों ने कहा कि वे ‘‘राज्य में असली आतंक के बारे में सुन और देख रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई और हिंसा का डर बना रहा। टीम की एक सदस्य ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी अत्याचारों पर चुप क्यों हैं और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए क्यों कुछ नहीं कर रहा है। यहां गुंडाराज कायम है।’’ बुधवार शाम को दिल्ली रवाना होने वाली टीम अपनी रिपोर्ट नड्डा को सौंपेगी। इस बीच, टीएमसी ने हिंसा के आरोपों से इनकार किया और उन्हें ‘‘निराधार’’ बताया है। हाल ही में हुए ग्रामीण चुनावों में, टीएमसी ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में सभी 20 जिला परिषदों में 880 सीटें जीतीं, जबकि उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने कुल 928 में से 31 सीटें जीतीं। कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने 15 सीटें हासिल कीं। बाकी दो सीटें अन्य ने जीतीं। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी 6,450 से अधिक पंचायत समिति सीटों पर विजयी हुई।
भाजपा ने लगभग 1000 सीटें जीती हैं, जबकि माकपा (एम) और कांग्रेस ने क्रमश: 180 और 260 से अधिक सीटें जीती हैं। टीएमसी ने कुल 63,219 में से 35,000 से अधिक ग्राम पंचायत सीटें जीतीं। भाजपा ने लगभग 10,000 सीटें जीतीं, जबकि वाम-कांग्रेस को लगभग 6,000 सीटें मिलीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी टीएमसी के थे। पुलिस सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है।