
कुल्लू में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर मनाया जीत का जश्न
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावो की गणना में रविवार को भाजपा ने जीत हासिल की है। वही तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में जिला कुल्लू में भी भाजपा कार्यकतार्ओं ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज भी देश का भरोसा कायम है और आने वाले लोकसभा चुनावो के लिए भी यह एक अच्छा संकेत है। ढालपुर पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी भाजपा कार्यकतार्ओं को तीन राज्यों में जीत की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के द्वारा भाजपा के ऊपर कहीं झूठे आरोप लगाए गए और भाजपा को हर मंच पर बदनाम करने की साजिश की गई। लेकिन आज देश की जनता इस बात को जानती है कि भारत का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है और देश में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की हिम्मत भी सिर्फ भाजपा ही रखती है। ऐसे में तीन राज्यों की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथ्य मध्य प्रदेश में जनता ने खुलकर भाजपा का साथ दिया। अब चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं और भाजपा ने तीनों राज्यों में अपनी सरकार बना ली है।