
बीजेपी की संगठनात्मक बैठक हुई सम्पन्न
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : आज कुरुक्षेत्र स्थित एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष रवि बतान ने की।मंच का संचालन जिला महामंत्री जस्वीन्द्र सैनी द्वारा किया गया । बैठक में आगामी पखवाड़े में होनेवाले कार्यक्रमो को लेकर चर्चा हुई व पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।
जिलाध्यक्ष रवि बतान ने कहा की बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ता इस पखवाड़े में लग्न से हिस्सा लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस पखवाड़े के दौरान होने वाले कार्यक्रम 21 जून को योग दिवस,23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा,25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
30 जून को मन की बात हर बूथ कार्यक्रम, 6 जुलाई के दिन को एक-एक पेड़ अपनी माता के नाम से लगाऐ जाने को लेकर तय हुआ ।
इस बैठक में मंच पर पूर्व विधायक पवन सैनी,पूर्व जिलाध्यक्ष राज कुमार सैनी, शुगरफेड चेयरमैन धर्मबीर डागर,पशुपालन विभाग चेयरमैन धर्मबीर मिजार्पुर, घूमन्तु जाती चेयरमैन जय सिंह पाल, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर के साथ मुख्य तौर पर जिला मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स,रविन्द्र सागवान,पुनीत मल,राहुल शर्मा, मनदीप विर्क, देवी दयाल घराडसी,हरीश अरोड़ा,विनीत बजाज, अनु माल्यान, लाडी पाल, परमजीत कश्यप, गुलशन सैनी,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।