
आदर्श नगर विधानसभा में हुई भाजपा की जन चेतना सभा
सभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ. हर्षवर्धन और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने किया संबोधित
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली
दिल्ली की आप सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा बिना टेंडर के अपने राजमहल की सजावट पर जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ो रूपया खर्च करने और आप सरकार के भ्रष्टाचार से जनता को रूबरू कराने के लिए जन चेतना अभियान के तहत आदर्श नगर विधानसभा के जहाँगीरपुरी इलाके के गुजराती चौक एच ब्लॉक में विशाल जनसभा देर शाम तक आयोजित हुई। भाजपा जिला केशवपुरम के मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया की अध्यक्षता में केजरीवाल सरकार द्वारा लूट और विश्वासघात से जनता को रूबरू करवाने के लिए विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसमें मुख्यवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ हर्षवर्धन, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सम्बोधित किया।
डॉ हर्षवर्धन ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति राजनीति में सुचिता की बात करता था आज उसकी सरकार लूट व भष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता कौतूहल के साथ सोच रही है कि जो व्यक्ति सत्ता में आने से पहले कहता था कि मैं सरकारी बंग्ला, गाड़ी व सिक्योरिटी नही लूँगा उसी व्यक्ति ने 45 करोड़ रुपये से अपने राजमहल की साज सज्जा पर खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली की जनता को जब भोजन, दवा, आॅक्सीजन की जरूरत थी और श्मशानों में मृतकों की लाइन लगी थी ऐसे समय मे नागरिकों की चिंता करने के बजाय ये अपना राजमहल तैयार करवाने में व्यस्त थे। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह विफल रही है। दिल्ली का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है। न कोई नया स्कूल, न कालेज, न हॉस्पिटल, न फ्लाई ओवर, न पीने का पानी और न ही दिल्लीवासियों को राहत देने वाली कोई विकास की योजना अपने 8 साल के शासन में दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन्होंने दिया है तो केवल अनेक घोटालों से भरा अपना कुशासन। विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इनके पिछले 5 साल के शासन में किसी जरूरतमंद, बुजुर्ग की पेंशन बनी हो, कोई एक भी राशन कार्ड बना हो, किसी भी परिवार में आए नए सदस्य का राशन कार्ड में नाम चढ़ा हो तो वो मंच पर आए उसका स्वागत करने के साथ नकद इनाम भी दूँगा। उन्होंने कहा कि जब ये सत्ता में आए थे तो पहले से ही 52 हजार फ्लैट इन्हें बने बनाए मिले थे। लेकिन एक भी फ्लैट इन्होंने झुग्गीवासी या घरविहीन को आबंटित नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह गरीब विरोधी घोटालेबाजो की सरकार है।
जिला केशवपुरम के जिला अध्यक्ष राज कुमार भाटिया ने कहा कि भाजपा का जन चेतना अभियान अब कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर जनता से संवाद कर इनके कुकर्मो, घोटालों व भष्टाचार की पोल खोलने का काम करेंगे। इस विशाल जनसभा में पूर्व विधायक जय प्रकाश यादव, निगम पार्षद सुमन शर्मा, सिविल लाईन जोन के पूर्व चेयरमैन नवीन त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन कंसल, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व निगम प्रत्याशी अनुभव धीर, पूर्वांचल मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह, विनोद शर्मा, प्रदीप राणा, मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल ,टीना आहूजा, मंगत राम शर्मा व नरेंद्र गुप्ता, इन्द्रजीत मुखी, प्रीति पुरी सहित कई लोग मौजूद रहे।