रक्तदान शिवर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
वक्त दे रक्त दे रक्तदान सेवा सोसायटी के सौजन्य से रैड ड्रॉप हैदराबादी बल्ड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिवर एवम रक्त दाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मनदीप सिंह ने शिरकत की ।
शिवर में अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र ढांडा और सविता आर्या रहे। शिवर में पहली बार रक्तदान करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।शिवर का मुख्य उद्देश्य था लोगो को रक्तदान के लिए जागृत करना है। एसडीएम मनदीप सिंह ने कहा कि रक्त एक ऐसा तत्व है जिसको हम लैंब में नही बना सकते ।इसलिए रक्त दान को महादान कहा गया है ।सभी को अपने जीवन में रक्त दान जरूर करना चाहिए ।
इस अवसर पर 55 सम्मानित होने वाले रक्त वीरो ने रक्त दान भी किया।इस मोके पर डॉ मयंक छोकर ने भी रक्त का दान किया । इस मौके पर ममता लांबा ,नीता रानी,ख्याति,संजय ठाकुर अमित,कृष्ण रक्तवीर कश्य,सन्नी कश्यप ,अमित देशवाल ,सुमित मिगलानी,शुभम, पायल सरोज,वीरेंद्र अत्त्री ,सुनील शर्मा जी,सोनम खुराना पत्नी भूपेन्द्र खुराना दोनों ने एकसाथ रक्तदान किया।