रक्तदान, जीवन दान है, यह बहुत बड़ी सेवा : प्रमोद नागपाल
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। भारत विकास परिषद की श्री राधा कृष्ण शाखा के उपाध्यक्ष प्रमोद नागपाल ने कहा कि रक्तदान, जीवन दान है, यह बहुत बड़ी सेवा है। क्योंकि रक्त दान करने से किसी पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचाया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में रक्तदान करके सभी को सहयोग करना चाहिए, ताकि जिन्हें ब्लड की आवश्यकता पड़ती है उसे ब्लड देकर उनकी जान समय बचाया जा सके।
प्रमोद नागपाल ने कुंजपुरा रोड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री सनातन धर्म सभा, जेसी आई करनाल गोल्ड, ईकवीटास स्माल फाईनैंस बैंक, संजीव बंसल सिगनस हास्पिटल, करनाल कैमिस्ट एसोसिएशन एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित शिविर में 53वीं बार ब्लड डोनेट कर रक्तदान करने का संदेश दिया।
इस शिविर में कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज एवं सरकारी हस्पताल के ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। शाखा के अध्यक्ष उमेश तनेजा ने इस कार्य की सराहना की और लोगों को रक्तदान करने की अपील की।