ब्लूस्काई ऐप: जैक डॉर्सी की ट्विटर पर प्रतिस्पर्धा में आया
जैक डॉर्सी ने सोशल मीडिया ऐप Twitter बनाया था, जो एक वक्त काफी पॉपुलर हुआ था, जिसे एलन मस्क ने खरीदकर उसका नाम एक्स रख दिया। हालांकि अब जैक डॉर्सी ने अपने नए सोशल मीडिया ऐप BlueSky को आम यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। इसे ट्विटर की टक्कर में पेश किया गया है। बता दें कि पहले तक BlueSky एक इनवाइट बेस्ड प्लेटफॉर्म हुआ करता था। मतलब आपको इसको ज्वाइन करने के लिए एक इनवाइट कोड की जरूरत होती थी, लेकिन अब आप बिना साइनअप के सोशल मीडिया ऐप BlueSky इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब कोई भी इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन कर सकता है।
क्यों है खास
ब्लूस्काई ऐप वैसे तो दिखने में बिल्कुल ट्विटर की तरह है। इसमें जल्द ही आपको लेबलिंग फीचर दिया जाएगा। यह सर्विस किसी ऑर्गेनाइजेशन को एक लेबलिंग करेगा। इससे पोस्ट का फैक्ट चेक करना आसान हो जाएगा। ब्लूस्काई को जैक डॉर्सी ने साल 2021 में बनाया था। उन्होंने साल 2021 में अपनी खुद की कंपनी बनाई। ब्लूस्काई से एक दूसरे से बात किया जा सकता है। ब्लूस्काई को शुरुआत में ट्विटर से लिंक किया जा सकता था। लेकिन अब यह ऐप पूरी तरह से स्वतंत्र है। यह धीरे-धीरे ग्रोथ हासिल कर रहा है। ऐप को लॉन्च के बाद से 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स मिल चुके हैं।
क्या है अलग?
BlueSky ऐप पूरी तरह से फ्री है। मतलब इसमें ट्विटर की तरह पैसे नहीं देने होंगे, जबकि फीचर्स ट्विटर की तरह ही मिलेंगे। यही वजह है कि Bluesky ऐप को आम पब्लिक के लिए उपलब्ध कराने से एलन मस्क की चिंता बढ़ गई है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है। इसे करीब 10 लाख बार से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।