हरियाणा

व्यापार मंडल ने किया फतेहाबाद बंद का समर्थन

फतेहाबाद/टीम एक्शन इंडिया
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने 14 मार्च को शहर बंद का समर्थन किया है। इस दिन सभी व्यापाीरी दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे। व्यापारियों ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिक अस्पताल, बस स्टैण्ड, शहर थाना को शहर की सीमा से काफी दूर कर दिया है, जोकि अत्यंत नुकसानदायक है। व्यापारियों ने कहा कि शहर का दायरा ज्यादा बड़ा नहीं है। पहले शहर के बीचों-बीच अस्पताल, सिटी थाना व बस स्टैण्ड होने से लोगों को काफी आसानी होती थी लेकिन अब इन्हें 5 किलोमीटर दूर कर देने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और कोई दुर्घटना होने पर मरीज भी नहीं पहुंच पाएगा। व्यापारियों से प्रदेश सरकार से मांग की है कि फतेहाबाद में 234 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रस्तावित नागरिक अस्पताल को मेडिकल एजुकेशन के लिए मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया जाए वहीं मौजूद नागरिक अस्पताल का रेनोवेशन किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि शहर का बस स्टैण्ड और सिटी थाना शहर से बाहर होने के चोरों व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिला है। रात को कोई भी नागरिक खासकर महिला अपने आप को सुरक्षित नहीं समझता। महिलाओं के साथ छीना झपटी की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस स्टेशन दूर होने के कारण लोग वहां शिकायत लेकर भी नहीं पहुंच पाते। पुलिस के ढिलाई के कारण आज सुबह-शाम सैर करने वालों तक का बाहर निकलना बंद हो गया है। पुलिस शहर से दूर जा चुकी है अब पुलिस का खौफ चोरों में खत्म हो गया है। व्यापार मंडल ने इन समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है वहीं 14 मार्च को 12 बजे तक बाजार बंद रखने का भी निर्णय लिया है।
सीएम से शहर में बस स्टैण्ड, नागरिक अस्पताल, पुलिस स्टेशन दोबारा स्थापित किए जाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक नारंग, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद अरोड़ा, उपप्रधान किशन आहुजा, सचिव मदन छाबड़ा, हलवाई एसोसिएशन से प्रधान नरेश गिरधर, किरयाना एसोसिएशन प्रधान अनिल ग्रोवर, रेडीमेड एसोसिएशन प्रधान प्रेम आहुजा, अनिल वधवा, क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र गिल्होत्रा, कंवरभान गिल्होत्रा, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन प्रधान अनिल असीजा, विजेंद्र शर्मा, जनरल मर्चेंट यूनियन प्रधान राजेंद्र आहुजा, मोहन अरोड़ा, स्वर्णकार सभा से सुरेंद्र सोनी, सीता राम, सुनहरी लाल सहित सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button