अन्य राज्यछत्तीसगढ़
बेमेतरा में खेत में मिला महिला का शव, पेड़ काटने को लेकर विवाद में की हत्या, एक संदेही गिरफ्तार
बेमेतरा.
बेमेतरा जिले में आज रविवार को एक हत्या का मामला सामने आया है। मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी देवरबीजा अंतर्गत ग्राम बाबा सिंघौरी भेड़नी का है। बेमेतरा थाना से मिली जानकारी अनुसार घटना दोपहर करीब एक बजे की है। मृतिका बुधनी बाई पति रोहित साहू उम्र 35 अपने खेत में काम रही थी। मृतिका का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला है।
शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। इस मामले में पुलिस ने एक संदेही को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खेत में लगे पेड़ को काटे जाने को लेकर आरोपी व मृतिका के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद के चलते आरोपी ने मृतिका की हत्या कर दी। फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा भेज दिया है। जल्द की मामले का खुलासा किया जाएगा।