मनोरंजन

कैंसर से लड़ रहे बॉलीवुड एक्टर जूनियर महमूद

कैंसर से लड़ रहे बॉलीवुड एक्टर जूनियर महमूद

मुंबई
 हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता जूनियर महमूद कैंसर से जूझ रहे हैं। उनका कैंसर आखिरी स्टेज यानी चौथी स्टेज पर पहुंच चुका है। नवंबर में उन्हें कैंसर का पता चला था।

67 वर्षीय जूनियर महमूद को 'कटी पतंग' और 'आन मिलो सजना' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की मुलाकात जूनियर महमूद से हुई। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

अभिनेता जॉनी लीवर ने जूनियर महमूद से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं। मुलाकात के बाद जॉनी लीवर ने कहा, ''उनकी हालत बहुत खराब है और उन्हें पहचानना मुश्किल है।'' जूनियर महमूद की सेहत के बारे में उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने मीडिया को बताया, ''जूनियर महमूद पिछले दो महीने से बीमार थे। फिर अचानक उनका वजन कम होने लगा। और तभी कैंसर का पता चला।''

जूनियर महमूद के बीमारी की खबर के बारे में जैसे ही अभिनेता जॉनी लीवर को पता चला वह जूनियर महमूद से मिलने गए। सलाम काजी और जूनियर महमूद पिछले 15 साल से दोस्त हैं। जूनियर महमूद का इलाज अब उनके घर पर ही चल रहा है। सलाम काजी ने कहा, ''जब जूनियर महमूद की मेडिकल रिपोर्ट आई तो बताया गया कि उन्हें लिवर और फेफड़े में कैंसर, आंत में ट्यूमर और पीलिया भी है। तो इलाज चल रहा है, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि कैंसर चौथी स्टेज में है। हालांकि कैंसर का पता एक महीने पहले ही चल गया था, लेकिन यह स्टेज चार पर है। डॉक्टरों ने हमें बताया है कि अब उनके पास जीने के लिए केवल 40 दिन हैं। हम सभी उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।''

 

टीवी शो 'सीआईडी' फेम दिनेश फड़नीस को पड़ा दिल का दौरा

मुंबई
लंबे समय से चल रहे क्राइम टीवी शो 'सीआईडी' में 'फ्रेडरिक' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिनेश फड़नीस को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है। फड़नीस के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश फड़नीस का फिलहाल मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिनेश फड़नीस वेंटिलेटर पर थे। बताया गया कि शुक्रवार रात दिनेश की हालत गंभीर हो गई थी। हालांकि, शनिवार को उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ। दिनेश फड़नीस पचास वर्ष के करीब हैं। अस्पताल में 'सीआईडी' की कास्ट और क्रू आदि ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

एक पपराज़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिनेश फड़नीस के स्वास्थ्य के बारे में एक पोस्ट शेयर की। इसके बाद कई लोगों ने अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ''आशा करते हैं कि दिनेश जल्द ही ठीक हो जाएंगे।'' एक अन्य प्रशंसक ने कहा, ''वे जल्द ही बेहतर हो जाते हैं।'' एक अन्य कहा कि 'फ्रेडरिक को हम सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है।'

उल्लेखनीय है कि दिनेश फड़नीस टीवी सीरियल 'सीआईडी' में 'फ्रेडरिक' का किरदार से काफी मशहूर हुए है। वह 20 साल तक इस शो का हिस्सा रहे। 'सीआईडी' शो 1998 में टेलीकास्ट हुआ था। 'सीआईडी' भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो में से एक था। यह लोकप्रिय सीरियल 20 साल तक सोनी टीवी पर प्रसारित होता रहा। सीआईडी के अलावा दिनेश फड़नीस हिट टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी एक छोटे से रोल में नजर आए थे। उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी किये हैं। दिनेश 'सरफरोश' और 'सुपर 30' जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आए।

फिल्म 'द डर्टी पिक्चर’ को दिल के करीब मानते हैं इमरान हाशमी

मुंबई
 बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सुपरहिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर को दिल के करीब मानते हैं। मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के प्रदर्शन के 12 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह,इमरान हाशमी और तुषार कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

इमरान हाशमी ने कहा, 'द डर्टी पिक्चर फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं गर्व महसूस करता हूं कि इस फिल्म का मैं हिस्सा बना।'2011 में 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्म बनाना एक साहसी डिसिजन था। इस फिल्म की कहानी अपने समय से बहुत आगे थी।

मिलन लुथरिया ने बताया कि फिल्म 'द डर्टी पिक्चर’ की कास्टिंग को लेकर भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक वक्त में तो उन्हें ऐसा लगने लगा था कि शायद फिल्म बन ही ना पाए।विद्या बालन की इमेज उनके किरदार से बिल्कुल अलग थी। इसे पर्दे पर दिखाना आसान नहीं था। लेकिन मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ ने अपनी स्किल्स से ये बखूबी कर दिखाया।

डिस्ट्रिब्यटर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर ऐतराज किया था। वे चाहते थे कि इस फिल्म का टाइटल बदला जाए लेकिन एकता कपूर ने ऐसा होने नहीं दिया। एकता कपूर अपने डिसिजन पर अड़ी रहीं और अपना पैसा लगाकर फिल्म को 'द डर्टी पिक्चर' टाइटल के साथ ही रिलीज किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button