राष्ट्रीय

सिर्फ 20 से 40 रुपये में बुक करें AC Room और Non AC Room! जानिए तरीका

नईदिल्ली

 घने कोहने के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है। लोगों को स्टेशन पर लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ रहा है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर ठंड में ठिठुरने के बजाए आप 40 से 50 रुपये खर्च कर रिटायरिंग रूम में अपनी रात आराम से बिता सकते हैं। भारतीय रेलवे की रिटायरिंग रूम में आपको लग्जरी होटल की तमाम सुविधाएं मिलती है। अगर आपके पास कंफर्म या RAC टिकट हैं तो आप आसानी ने रिटायरिंग रूम की बुकिंग कर सकते हैं। मात्र 40 रुपये खर्च कर आप शानदार रूम में 48 घंटे तक रूक सकते हैं।

रेलवे स्टेशन पर लग्जरी रिटायरिंग रूम
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लग्जरी रिटायरिंग रूम तैयार किए है। अगर आपके पास कंफर्म टिकट हैं तो आप आसानी से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। सिर्फ 40 रुपये में आपको शानदार रूम में 48 घंटे तक रुकने की सुविधा मिलती है। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे तमाम बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलती है। आप अपने टिकट के पीएनआर नंबर (PNR) से इन रूम्स की बुकिंग कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक एसी और नॉनएसी कमरे की बुकिंग कर सकते हैं। रिटायरिंग रूम फर्स्‍ट कम फर्स्‍ट सर्व के आधार पर आपको अलॉट होगा। अगर रिटायरिंग रूम फुल हैं तो आपका नाम वेटिंग लिस्ट में रहेगा और जैसे ही कमरे खाली होंगे, आपकी बुकिंग अपग्रेड हो जाएगी।

कैसे करें रिटायरिंग रूम की बुकिंग
कंफर्म टिकट या RAC टिकट के साथ आप रेलवे की रिटायरिंग रूम की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेलवे की वेबसाइट https://www.rr.irctctourism.com/#/home पर क्लिक करना होगा। PNR नंबर की मदद से आपकी बुकिंग होगी। यहां बता दें कि एक पीएनआर नंबर पर एक ही कमरे की बुकिंग होगी। ट्रेन टिकट , आधार या पैन कार्ड की मदद से आप मोबाइल फोन की मदद से इसे बुक कर सकते हैं।

कितना है किराया
IRCTC आपके 24 घंटे के लिए 20 रुपये का चार्ज लेगा। वहीं डोरमेट्री रूम के लिए आपको मात्र 10 रुपये देना होगा। इसके अलावा अगर 24 से 48 घंटे के लिए आपको 40 रुपये चुकाने होंगे। 48 घंटे के साथ डोरमेट्री बेड के लिए आपको 20 रुपये चुकाने होंगे। ये रूम्स आपको 1 घंटे से लेकर 48 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं।

सर्दी के मौसम में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट चल रही है. ऐसे में यात्री को बहुत ही दिक्‍कत होती है. हजारों की संख्‍या में यात्री रेलवे स्‍टेशन पर परेशान होते हैं. वहां उन्‍हें पता चलता है कि ट्रेन 2, 4 और 8 घंटे तक लेट है. ऐसे में कुछ तो महंगी होटल कर लेते हैं लेकिन ज्‍यादातर लोगों को वहीं ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आप रेलवे के रिटायरिंग रूम का फायदा उठा सकते हैं. यहां आप 48 घंटे तक स्‍टे कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि यहां आपको बहुत ही कम चार्ज देना होता है. यहां आपसे 20 रुपये से 40 रुपये ही चार्ज वसूला जाएगा.         

ऐसे बुक करें रिटायरिंग रूम 

अब आपके सामने सबसे बड़ी समस्‍या यह रहती है कि रिटायरिंग रूम कैसे बुक करें, कहां बुक करें. इसके लिए आपको PNR नंबर की जरूरत होगी क्‍योंकि रिटायरिंग रूम की बुकिंग PNR नंबर से ही होती है, ज्‍यादातार बड़े स्‍टेशनों पर आपको एसी और नॉन एसी (AC/ Non AC) रूम मिल जाएंगे. इसकी बुकिंग आप वेबसाइटपर कर सकते हैं. आपको इस वेबसाइट पर https://www.rr.irctctourism.com/#/home विजिट करना होगा. आपको बता दें कि ये सुविधा उन्‍हीं यात्रियों को दी जाती है, जिनका टिकट कंफर्म (Confirm Ticket) या आरएसी (RAC) हो. 

जनरल टिकट पर भी मिलती है सुविधा 

आपको बता दें कि अगर आप 500 किमी से ज्‍यादा की दूरी करने वाले हैं तो जनरल टिकट पर भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा एक PNR नंबर से एक ही कमरा रजिस्‍टर कराया जा सकता है. यहां बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार होती है. ध्‍यान रखें ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद आपको वहां आपसे सरकारी दस्‍तावेज मांगे जाएंगे जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड. ये सुविधा देश के बड़े रेलवे स्‍टेशनों जैसे दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई जैसी जगहों पर मिल जाएगी.   

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button