बूथ प्रबंधन भाजपा की सबसे बड़ी ताकत: फणीन्द्र
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। रेलवे रोड स्थित प्रेम प्लाजा में युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री की बैठक हुई, जिसमें विशेष रूप से प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता का सभी कार्यकतार्ओं को मार्गदर्शन मिला।
बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून आपातकालीन दिवस आदि कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।
संगठन मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की और भारत तथा विश्वभर में सभी लोगों से आह्वान किया कि वे आने वाले दिनों में अपनी मां को श्रद्धांजलि स्वरूप एक पेड़ लगाएं।
उसी का अनुसरण करते हुए उसी प्रकार आप सभी हर एक बूथ पर 10 पेड़, जिसका एक पेड़ मां के नाम लगाएं। उन्होंने कहा कि यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने प्रकृति की रक्षा करने और संधारणीय जीवनशैली अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप एक पेड़ लगाया।
जिस प्रकार मां अपने बच्चे का लालन पालन करती है, उसी प्रकार हमने भी उस पेड़ की देखभाल करनी है तभी तो वह फले फूलेगा और हमें आॅक्सीजन देगा। फणीन्द्र नाथ ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने सभी अन्य कार्यकतार्ओं को साथ लेकर चलें तथा बूथ प्रबंधन पर ध्यान दें।