होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाला युवक फरार, पुलिस ने फिर पकड़ा
Action India3 April 2020 11:23 AM GMT
काजीरंगा । एएनएन (Action News Network)
काजीरंगा जिला के कंहरा निवासी निपन तांती दूसरे राज्य से अपने घर पहुंचा था। घर पहुंचते ही उसके स्वास्थ की जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन पर रहने के लिए कहा था।
मिली जानकारी के बाद सिर्फ एक दिन घर में रहने के बाद युवक गायब हो गया। पांच दिनों के बाद घटना की जानकारी डोमजान और लुखुरासनिया गांवरक्षी वाहिनी के सहयोग से कंहरा पुलिस ने युवक को डोमजान के एक महिला के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक की पिटाई करने के बाद कंहरा पुलिस चौकी ले आई। इस बीच पुलिस ने डोमजान निवासी महिला इंदिरा राय, उसके पुत्र व बहु के स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही युवक को पुलिस ने अस्पताल में भेज दिया है।
Next Story