Home > अंतर्राष्ट्रीय > ब्रेग्जिट विधेयक को ब्रिटिश संसद की मंजूरी, ईयू से अलग होने की आखिरी बाधा भी दूर
ब्रेग्जिट विधेयक को ब्रिटिश संसद की मंजूरी, ईयू से अलग होने की आखिरी बाधा भी दूर

X
Action India23 Jan 2020 6:32 AM GMT
नई दिल्ली। एएनएन (Action News Network)
ब्रिटेन की संसद ने आखिरकार ब्रेग्जिट विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने का रास्ता साफ हो गया है। अब सिर्फ ब्रिटेन की महारानी से मंजूरी मिलनी बाकी है। उनकी मंजूरी मिलते ही यह विधेयक औपचारिक रूप से कानून का रूप अख्तियार कर लेगा और 31 जनवरी को ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएगा।
ब्रेग्जिट विधेयक को मंजूरी एक बड़ा अहम कदम माना जा रहा है। ब्रिटेन संसद का निचला सदन सदन हाउस ऑफ कॉमंस पहले ही ईयू से निकलने से संबंधित ब्रेग्जिट विधेयक पर अपनी मुहर लगा चुका था। अब संसद के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भी इस बिल को मंजूरी मिल गई है।
Next Story