‘भाजपा सरकार में बने पुल काम आए आपदा के समय’
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता इनमें हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के विधायकों को घेरते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में इतने लंबे समय से कोई विकास कार्य नहीं किए हैं जबकि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए पुल आपदा के समय कनेक्टिविटी का मुख्य साधन बने हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के विधायक इस आपदा की घड़ी में धन आने का इंतजार कर रहे थे ताकि कैश बांटते हुए जनता के साथ फ ोटो खींच सकें।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता करते हुए यह आरोप लगाए हैं कि जब केंद्र सरकार ने डिजिटल प्रणाली का विकल्प दिया है तो इस आपदा के समय में प्रभावितों को राहत राशि बैंक खातों के माध्यम से दी जानी चाहिए थी लेकिन कुल्लू सदर के विधायक एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर जनता के बीच जाकर क्या बांट रहे हैं जिसके फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाले जा रहे हैं ऐसा करने से जहां प्रभावितों तक राहत राशि पहुंचाने में देरी हो रही है तो वही कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा एक गलत परंपरा को जन्म दिया जा रहा है। गोविंद सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि एक तरफ जहां प्रभावितों तक राहत राशि और राशन इत्यादि पहुंचाने में देरी की जा रही है तो वही क्षेत्र में बंद पड़ी सडकों को बहाल करने में भी देरी की जा रही है इसके साथ ही बिजली और पानी भी अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं कर पाए हैं। जबकि इस तरह की आपदा के समय में जनता को समय रहते राहत पहुंचने चाहिए थी।
जनता पर उल्टा वोट डाला गोविंद सिंह ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से पहले ही काफ ी नुकसान हुआ है और लोग इससे प्रभावित हुए हैं ऐसे में प्रदेश सरकार को और राहत पहुंचानी चाहिए थी लेकिन यहां उल्टा डीजल के दामों में वृद्धि की गई है उन्होंने कहा कि वर्तमान की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इन 7 महीनों में दो बार डीजल पर बैठ बढ़ाया है जिसके चलते अब तक 10 रुपए 40 पैसे तक डीजल महंगा हुआ है। लिहाजा इसका प्रभाव आम नागरिक पर पड़ा है। इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, वरिष्ठ भाजपा नेता नरोतम ठाकुर, सहित आदि उपस्थित रहे।