हिमाचल प्रदेश

बृजगोपाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने उठाऊ सिंचाई जल योजना को पहुंचाया नुकसान

टीम एक्शन इंडिया/ किन्नौर/ अनिल
किन्नौर जिला के पूह ग्राम पंचायत के लिए महत्वपूर्ण परियोजना होजो नाला उठाऊ जल सिंचाई योजना जो करीब 9 करोड़ की लागत से बन रहा था और अभी इसका कार्य चला हुआ था कि अचानक इसके कार्य पूर्ण होने से पहले ही इसके पुरे कार्य पर पानी फेरा गया है होजो नाला समीप उठाऊ जल सिंचाई योजना के समीप बृज गोपाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा ऋ षिडोगरी के लिए सडक निर्माण का कार्य कर रहीं है जिसकी देखरेख सीपीडबल्यूडी कर रहीं है लेकिन इसके बावजूद भी होजो नाला समीप 9 करोड़ो के जल सिंचाई योजना का नुकसान किया गया है

सडक निर्माण के दौरान निकले बड़े बड़े पत्थर व मलवें को मशीनरियों द्वारा नाले में फैका गया है जिसके निचे उठाऊ जल सिंचाई योजना के पाईप लाइने दबने के साथ-साथ पानी के मुख्यस्त्रोत भी मलवे के नीचे दब गया है वहीं इसकी सूचना मिलते ही पूह पंचायत के दानमोछे वाटर यूजर कमेटी के सदस्य व अन्य ग्रामीणों ने पूह पंचायत में इस विषय पर बैठक करने के उपरान्त तुरंत मौके पर जा पहुंचे और कंस्ट्रक्शन कम्पनी, सीपीडबल्यूडी के अधिकारियो समेत अतरिक्त जिलादंडाधिकारी विनय मोदी, जिला परिषद सदस्य शांता नेगी भी मौके पर पहुँचे और नुकसान का जायजा लिया वहीं मौके पर अतरिक्त जिलादण्डाधिकारी नुकसान का जायजा लिया

हिमाचल प्रदेश सरकार के इस होजो नाला के करोड़ो के नुकसान पर तुरंत सीपीडबल्यूडी व कंस्ट्रक्शन कम्पनी को काम रोकने के निर्देश दिए है और नुकसान की भरपाई के लिए कहा है बता दें कि होजो नाला से उठाऊ जल सिंचाई योजना आजादी के बाद सूखे की मार झेल रहा पूह पंचायत के लिए किसी अमृत से कम नहीं है लेकिन इस नुकसान के बाद पूह पंचायत के लोगो के आशाओ पर पानी फिर गया है वहीं समय रहते इस उठाऊ जल सिंचाई योजना को कंस्ट्रक्शन कम्पनी व सीपीडबल्यूडी रिस्टोर नहीं करतीं तों अब पूह पंचायत के ग्रामीण कंस्ट्रक्शन कम्पनी व सीपीडबल्यूडी के खिलाफ सडको पर उतरने के लिए भी चेतावनी दे चुके है पूह पंचायत में करीब 371 घर है और पूह पंचायत की जनसंख्या करीब ग्यारह सौ के आसपास है जहाँ पर पीने के पानी नाम मात्र है और सिंचाई के लिए तो लोग लाखों रुपए खर्च कर पानी खरीदकर सिंचाई करते है और होजो नाला से ही उठाऊ जल सिंचाई योजना की आस लिए ग्रामीण अब इस योजना के लाभ के लिए तरस रहे है और पूरे पूह पंचायत में करोड़ो के सेब के बगीचे सूखने की कगार पर है और कुछ सेब के बगीचे तों सुख भी चुके है। शांता कुमार जिला परिषद सदस्य ने मीडिया को बताया कि किन्नौर जिले का पूह ग्राम पंचायत ऐसे पंचायत है जहां सिंचाई के लिए भी धनराशि खर्च कर सिंचाई करना पड़ता है। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस बार उठाऊँ सिंचाई योजना के तहत पानी मिलेगा लेकिन सडक निर्माण कार्य के चलते उठाऊँ सिंचाई योजना के मुख्य स्त्रोत व पाईपलाइन को नुकसान होने से उम्मीद भी न उम्मीद लग रहा है। उन्होंने शासन व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही पाईपलाइन व मुख्य स्त्रोत ठीक नहीं होता है तो उग्र आंदोलन भी पिछे नही होगें।

पूह ग्राम पंचायत के उपप्रधान तानजीन नेगी में आजादी के बाद सिंचाई के जल नहीं है जिसके चलते ग्रामीण सिंचाई के जल को खरीदकर बगीचों में सिंचाई कर रहे है जिसमे लाखों का खर्चा आता है और ग्रामीणों को कमाई कम और खर्चे अधिक करने पड़ते है इस वजह से होजो नाला से उठाई सिंचाई जल योजना को चलाने का काम किया जा रहा था और अब जल्द ही सिंचाई योजना के तहत पानी ग्राम पंचायत में पहुंचने के लिए कुछ समय बाद तैयार ही था कि बृज भूषण नामक कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा इस योजना को सडक निर्माण के दौरान पूरी तरह नुकसान किया गया है। बुद्धि चंद एसडीओ जल शक्ति विभाग ने कहा कि विभाग द्वारा बिछाई गईं पाईपलाइन व मुख्य जलस्त्रोत को भारी नुकसान हुआ है। विभाग ने मौका देख लिया है और जो नुकसान हुआ है उसका डेमेज ठेकेदार पर लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि इस उठाऊ जल सिंचाई योजना की कुल लागत 9 करोड़ रुपए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button