राजनीतिक

BRS को मिला सबसे ज्यादा चंदा, जानिए किस पार्टी को कितना मिला बॉन्ड से पैसा?

नई दिल्ली
 तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति एक बार फिर जहां सत्ता पाने की ओर देख रही है वहीं कांग्रेस-बीजेपी भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इससे पहले बीआरएस को चुनावी बॉन्ड की मदद से मिले पैसों का ब्योरा सामने आया है। 2022-23 में BRS को 529 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि डीएमके और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 185 करोड़ रुपये और 52 करोड़ रुपये मिले थे। चुनाव आयोग ने 2022-23 के लिए 23 क्षेत्रीय दलों के चुनावी चंदे का ब्योरा जारी किया है। 23 क्षेत्रीय दलों को कुलमिलाकर 975 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए जिसमें लगभग 80% तीन दलों को मिले हैं। मतलब बीआरएस, डीएमके और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी।

 

किस पार्टी को कितना मिला बॉन्ड से पैसा?

सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस को 2022-23 में कुल 683 करोड़ रुपये मिले थे जिसमें 77 फीसदी मतलब 529 करोड़ चुनावी बॉन्ड का योगदान था। वहीं बाकी के 90 करोड़ प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट के माध्यम से दिए गए थे। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके की पिछले वित्त वर्ष में 20,000 रुपये से अधिक की प्राप्तियां 192 करोड़ रुपये तक हैं, जिनमें से 96% बॉन्ड से आई हैं। इस बीच, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 2022-23 में 68 करोड़ रुपये के कुल योगदान (20,000 रुपये और उससे अधिक) की घोषणा की है, जिसमें से 76% बॉन्ड से और 16 करोड़ रुपये प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से आए हैं।

एक ये भी नियम है

2021-22 में, बीआरएस (तब तेलंगाना राष्ट्र समिति कहा जाता था) को बांड से 153 करोड़ रुपये, डीएमके को 306 करोड़ रुपये और वाईएसआरसीपी को 60 करोड़ रुपये मिले थे। आम तौर पर, राजनीतिक दल रिपोर्ट में चुनावी बॉन्ड से होने वाली आय की घोषणा नहीं करते हैं, क्योंकि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 सी के तहत अनिवार्य नहीं है। बॉन्ड से कुल प्राप्त की रसीद को हालांकि पार्टियों की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में घोषित किया जाना चाहिए। हालांकि बॉन्ड के माध्यम से व्यक्तिगत योगदान के स्रोत और राशि का खुलासा करने की आवश्यकता नहीं है। फिर भी, बी. आर. एस., वाई. एस. आर. सी. पी. और डी. एम. के. ने स्वैच्छिक रूप से चुनाव आयोग में दायर अपनी नवीनतम योगदान रिपोर्टों में बॉन्ड से उनकी प्राप्तियों के बारे में जानकारी शामिल की है।

बाकी पार्टियों का भी हाल जान लीजिए
अब तक, केवल दो राष्ट्रीय दलों और 23 क्षेत्रीय दलों की योगदान रिपोर्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय दलों में, आम आदमी पार्टी ने कुल 31 करोड़ रुपये से अधिक के योगदान की घोषणा की है। बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा की तरह 20,000 रुपये से अधिक के शून्य योगदान की घोषणा की है। क्षेत्रीय दलों में, जनता दल (यूनाइटेड) की वर्ष 2022-23 के लिए 20,000 रुपये से अधिक की अंशदान प्राप्तियां 5.48 करोड़ रुपये, तेलगू देशम पार्टी की 11.92 करोड़ रुपये, जननायक जनता पार्टी की 2.83 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस की 2 करोड़ रुपये, शिरोमणि अकाली दल की 1.4 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की 1.5 करोड़ रुपये और समाजवादी पार्टी की 26.9 लाख रुपये थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button