हरियाणा

पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई निंदनीय : वजीर पूनिया

  • किसान व महिला संगठनों से किए गए व्यवहार का खामियाजा भुगतेगी भाजपा

हिसार: वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने दिल्ली में पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि देश के गौरव के लिए कड़ी मेहनत करके विदेशों में तिरंगा लहराने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा केवल दुष्कर्म के आरोपी व सत्तारूढ़ दल के सांसद को बचाने के लिए किया गया है.

वजीर सिंह पूनिया ने सोमवार को कहा कि रविवार को पहलवानों व उनके समर्थन में जाने वालों के साथ दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने जो सलूक किया, उससे सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पोल पूरी तरह से खुल गई है. पहलवान पिछले एक माह से अधिक समय से दिल्ली में धरने पर बैठकर न्याय मांग रहे हैं, इसका उन्हें कोई शौक नहीं है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए समय की बहुत कीमत होती है लेकिन अपनी मान मर्यादा के लिए व गलत काम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर हमारे पहलवान धरना दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार को सैंकड़ों खिलाड़ियों व उनके हजारों समर्थकों से प्यारा एक सांसद  है, जो उसका अपना है, वो चाहे कुछ भी करे. उन्होंने कहा कि पहलवानों, किसानों, महिलाओं व अन्य से दिल्ली व हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए बर्ताव का जनता एक दिन बदला अवश्य लेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button