बड्डी यूनिवर्सिटी ने किया शैक्षणिक सत्र के प्रोस्पेक्टस का शुभारंभ
हामिद
चंबा: शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश मैं अपना नाम कमा चुकी बद्दी यूनिवर्सिटी ने चंबा में अपना वर्ष 2024-25 के लिए प्रोस्पेक्ट लॉन्च किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की ओर से यूनिवर्सिटी के डीन आफ स्कूल मैनेजमेंट स्टडी डॉ अरुण कांत पनौली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज स्कॉलरशिप प्लेसमेंट दिए जाते हैं । उन्होंने कहा कि बद्दी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, फामेर्सी, साइंस मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, फिजियोथेरेपी के कोर्स करवाए जा रहे हैं और इस शैक्षणिक सत्र में पैरामेडिकल कोर्सेज जिसमें बीएससी रेडियोलॉजी एबीएससी ओ टी टी, बी एम एल टी लॉन्च किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी एक परिवार के दो बच्चे एक साथ दाखिला लेते हैं तो उसमें एक बच्चे पर 50: की छूट दी जाएगी उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना काल में मृत्यु को प्राप्त हुआ है उन्हें भी विशेष छूट दी जाएगी इसके अलावा बद्दी यूनिवर्सिटी द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में रैगिंग जैसी कुरीति पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि बीटेक, सीएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा साइंस कोड कंप्यूटिंग सॉफ्ट इंजीनियरिंग के माध्यम से बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग होती है। सुविधाओं की बात करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के पास अपनी स्टेट आॅफ लैब, प्रशिक्षित टीचिंग स्टाफ उपलब्ध है इसके अलावा अपना एक क्रिकेट स्टेडियम भी है जहां विद्यार्थी अपनी खेल संबंधी प्रतिभा को निखार सकते हैं।