दिल्ली
बुराड़ी: कैम्स कॉन्वेंट स्कूल ने चलाया जागरूकता अभियान
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के कुशक नम्बर-2 स्थित कैम्स कॉन्वेंट स्कूल द्वारा प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर प्लास्टिक बैगों का बहिष्कार करने का आह्वान किया।
स्कूली बच्चों ने कुशक नम्बर-2 गांव व आस-पास की कॉलोनियों में घूमकर दुकानदारों व लोगों को जागरूक किया कि प्लास्टिक बैग में सामान लाने की बजाय अपने घर से बाजार जाते समय आप थैला वगैरह लेकर जाएं प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल ना करें। दुकानदारों को भी जागरूक करने का प्रयास किया कि आप ग्राहकों को जागरूक करें कि आप अपना सामान लेने के लिये आये तो अपने साथ बैग वगैरह लेकर आये जिससे कि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल बंद किया जा सके। लोगों ने भी कहा कि हम सहयोग करेंगे, आप इतनी गर्मी में लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं यह अच्छा प्रयास है।