
पंजाब में इस रूट पर बसें ठप! हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
नूरपुरबेदी
138 गांवों के केन्द्र बिंदू नूरपुरबेदी बस स्टैंड से रूपनगर के लिए करीब एक सप्ताह से सुबह के समय 2 महत्वपूर्ण सरकारी बसों के न चलने से प्रतिदिन सैकड़ों छात्र, कर्मचारी और अन्य यात्री परेशान हो रहे हैं। शायद जिनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। उक्त बसों में शामिल पंजाब रोडवेज की सुबह 7.15 बजे और सी.टी.यू. (चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग) की सुबह 7.02 बजे चलने वाली बसों के न आने से सैकड़ों लोगों की सुबह की दिनचर्या बिगड़ गई है।
उक्त बसों के न चलने से सरकारी पास होल्डर विद्यार्थियों को हर दिन लंबा इंतजार करने के बाद आखिर किराया चुकाकर प्राइवेट बसों की सुविधा लेनी पड़ रही है। इस परेशानी की वजह से शिक्षा संस्थानों में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस पर असर पड़ रहा है, साथ ही उनकी परीक्षा की तैयारी भी प्रभावित हो रही है। कई स्टूडेंट्स की शिकायत है कि उनके पास न चल पाने से किराया अदा करने पर अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। दूसरी तरफ, सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को भी देरी की वजह से काम प्रभावित होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा, किसान परिवारों से जुड़े लोगों और दूसरी जगहों पर काम पर जाने वाले मजदूरों समेत हर तबके के लोगों को उक्त रूट मिस करने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।
सरकारी फ्लीट में नई बसें न होने की वजह से कई रूट बंद हो रहे हैं : कन्वीनर गौरव राणा
आज मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब मोर्चा कन्वीनर गौरव राणा ने बस स्टैंड नूरपुरबेदी में पहुंचकर प्रभावित हो रहे छात्रों के हक में आवाज उठाई। राणा ने कहा कि जो बसें उम्रदराज हो चुकी है, के स्थान पर नई बसें सरकारी फ्लीट में शामिल नहीं की गई हैं। जिसके कारण नूरपुरबेदी ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में एक-एक करके कई रूट बंद किए जा रहे हैं। सरकार की पॉलिसी पर हमला बोलते हुए कन्वीनर राणा ने कहा कि लोग हर दिन परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार यात्रियों को और सुविधाएं देने का ड्रामा कर रही है।
सोमवार से रूट बहाल न होने पर छात्रों के हक में प्रदर्शन का ऐलान
कनवीनर राणा ने डिप्टी कमिश्नर रूपनगर और चीफ सेक्रेटरी पंजाब से तुरंत एक्शन लेने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर सोमवार से उक्त रूट बहाल नहीं किए गए तो स्टूडेंट्स के हक में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
बस की खराब हालत के कारण रोडवेज का रूट बंद करना पड़ा है : जी.एम. परमवीर सिंह
इस पूरे मामले पर बोलते हुए रूपनगर के पंजाब रोडवेज डिपो के जी.एम. परमवीर सिंह ने कहा कि नूरपुरबेदी से रूपनगर के लिए सुबह करीब 7.15 बजे चलने वाली पंजाब रोडवेज का रूट, 15 साल का सफर तय करने के बाद बस की खराब हालत होने के चलते करीब 7-8 दिनों से बंद करना पड़ा है। जबकि, उन्हें सी.टी.यू. बस के रूट बंद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब सरकार द्वारा 350वां शहीदी दिवस मनाए जाने को लेकर करवाए जा रहे समागमों के प्रबंधों में जुटे हुए हैं। जिसके बाद जल्द ही एक और बस का इंतजाम कर उपरोक्त समस्या को हल किया जाएगा।




