हरियाणा
कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ को दी एक और बड़ी सौगात
टीम एक्शन इंडिया
चंडीगढ़: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के लिए एक और बड़ी सौगात देते हुए नगर निगम के नये भवन का तोहफा दिया है।
नगर निगम, बल्लभगढ़ की नई इमारत का जल्द ही निर्माण होगा, इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि की मंजूरी प्रदान कर दी है।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि करीब 30 साल से नगर निगम का छोटा सा दफ्तर जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था, जिससे अधिकारियों और आम जनता को काफी परेशानी आ रही थी। बहुत लंबे समय से नये भवन की मांग थी, अब एक भव्य कार्यालय बनकर तैयार होगा। पार्षदों और अधिकारियों के कार्यालय के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
नगर निगम से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी एक कार्यालय में बैठेंगे, जिससे जनता के काम भी तेजी से हो सकेंगे।