डॉलर एक्सचेंज करने के लिए बुलाया, फिर लूट लिए 8 लाख रुपये
गुरुग्राम/टीम एक्शन इंडिया
डॉलर एक्सचेंज करने के नाम पर एक व्यक्ति को बुलाकर उससे नकदी लूटने की वारदात में पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है। 17 जनवरी 2023 की इस घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक कार व 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बता दें कि पुलिस थाना सदर में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह डॉलर एक्सचेंज का कार्य करता है। 17 जनवरी को उसके पास एक व्यक्ति का 2500 डॉलर एक्सचेंज करवाने के लिए फोन आया। शिकायतकर्ता अपने बैग में 8 लाख रुपए लेकर गुरुग्राम के सेक्टर-39 में शराब की दुकान के पास उस व्यक्ति के डॉलर एक्सचेंज करने के लिए गया।
वहां उस व्यक्ति ने उसे उसकी गाड़ी में डॉलर एक्सचेंज करने के लिए कहा। गाड़ी में उस व्यक्ति के अन्य 3 साथी भी मौजूद थे। गाड़ी में बैठने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा आंखों में मिर्च पॉउडर डालकर वहां से ले गए। सेक्टर-29 के पार्क के पास उसे छोड़ दिया और रुपयों से भरा बैग छीन ले गए। बैग में 8 लाख रुपए थे। इस सम्बंध में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। अपराध शाखा सेक्टर-39 प्रभारी निरीक्षक पंकज की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए लूट करने वाले 3 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनिल व रामजीयान उर्फ राम को सेक्टर-52 तथा आरोपी जुगनू को गांव मोलाहेड़ा गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान अनिल (23), रामजीयावन उर्फ राम (20) व जुगनू (23) के रूप में हुई। एक गेस्ट हाउस में काम करते हुए आया आइडिया: पूछताछ में पता चला कि आरोपी रामजियावन एक गेस्ट हाउस में काम करता था। वहां पर विदेशी लोग डॉलर के बदले रुपये एक्सचेंज कराते थे। उसने डॉलर एक्सचेंज करने वाले ब्रोकर के नंबर लेकर उसको डॉलर के बदले रुपये एक्सचेंज करने के लिए कॉल करके बुलाया। अपने उपरोक्त दोनों व एक अन्य साथी के साथ पहले से तैयार की गई योजना के अनुसार इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी आरोपी अनिल की थी।