विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर शुरू
टीम एक्शन इंडिया
मनीष कुमार
अम्बाला: पूज्य संत श्री आसाराम बापू आश्रम पंजोखरा में श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें अहमदाबाद से आए अवनीश भाई ने बच्चों को बुद्धि वर्धक योगासन प्राणायाम अन्य युक्तियां बताई इस शिविर का लाभ प्राप्त करने 130 के करीब बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया जैसे ही सुबह का सत्र शुरू हुआ वैसे ही आश्रम के साधकों द्वारा सभी बच्चों को लाइन मैं बैठाया गया शुरूआती दौर में सूर्य नमस्कार की 12 पोजिशनों से बच्चों को अवगत करवाया गया इसके बाद बुद्धि विकसित करने के लिए सूर्य गायत्री मंत्र, ताड़ासन, वृक्षासन, पदपश्चिमोत्तानासन सिखाया गया बच्चों में उत्साह भरने के लिए हरि ओम राम नारायण का कीर्तन करके ताली बजाते हुए उन्हें खूब हंसाया गया गर्मी के चलते सत्संग के बीच में बच्चों की प्यास शांत करने के लिए पलास का शरबत पिलाया गया बच्चों के साहस उत्साह व शुभ कर्म के लिए तड़प को देखते हुए उन्हें प्रवक्ता द्वारा भगवान नाम संकीर्तन करवाया गया
अपने रोज के व्यस्त जीवन से किनारा करते हुए अन्य दिनों की अपेक्षा बच्चे ज्यादा खुश नजर आए शिविर के प्रथम दिन तीन सत्र आयोजित किए गए जिनमें बच्चों को आश्रम द्वारा मेडल, सत साहित्य प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया शाम के समय बच्चों का शारीरिक बल विकसित करने के लिए रस्साकसी कुश्ती आदि खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई उन्हें आंवला पीपल तुलसी व नीम के गुना बारे परिचित करवाया गया आश्रम संचालक संतोष भाई ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा इस प्रकार के शिविर लगवाएं जाते हैं ताकि बच्चों को धर्म के साथ-साथ अपने तन मन में बुद्धि विकसित करने के लिए एक अच्छा वातावरण मिल सके यहां पर इस प्रकार की युक्तियां सीख कर बच्चे अपने दैनिक जीवन में इसे अमल में लाकर अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
इस मौके पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे