दिल्ली
कनाडा ने राजपक्षे बंधु समेत श्रीलंका के अफसरों पर लगाया प्रतिबंध
ओटावा, । टीम एक्शन इंडिया
कनाडा ने श्रीलंका में सशस्त्र संघर्ष के दौरान मानव अधिकारों के उल्लंघन के लिए पूर्व राष्ट्रपति द्वय गोटबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे (राजपक्षे बंधु) सहित श्रीलंका के चार अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध घोषित किया है। राजपक्षे बंधु के साथ, स्टाफ सार्जेंट सुनील रत्नायके और लेफ्टिनेंट कमांडर चंदना पी हेत्तियाराच्चिठे पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
कनाडा के विदेश मामलों के मंत्री मेलानी जोली ने मंगलवार को घोषणा की कि देश ने श्रीलंका में सशस्त्र संघर्ष के दौरान मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के लिए जिम्मेदार चार श्रीलंकाई अधिकारियों के खिलाफ विशेष आर्थिक उपाय अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगाए हैं। इसके तहत सूचीबद्ध व्यक्तियों की कनाडा में मौजूद संपत्ति को प्रभावी रूप से जब्त किया जा सकता है।