![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/04/19A_41.jpg)
जबलपुर में कनाडा के नागरिकों ने देखी मतदान प्रक्रिया, कहा- भारत में लोकतंत्र काम कर रहा
जबलपुर
मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार मंडला में सर्वाधिक 16.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं जबलपुर में कनाडा के नागरिक भी मतदान की प्रक्रिया देखने पहुंचे और इसको लेकर खुशी जाहिर की।
कनाडा से आए लायल और एसी ने जबलपुर के एक स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया देखी। मीडिया से चर्चा में दोनों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को देखकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र काम कर रहा है।
9 बजे तक के मतदान के आंकड़े
सुबह तक के नौ बजे के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं 6 लोकसभा क्षेत्रों में से सर्वाधिक मतदान बालाघाट में हुआ है। यहां 16.53 प्रतिशत मतदान मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं मंडला में 16.39 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 15.50 प्रतिशत, जबलपुर में 13.50 प्रतिशत, शहडोल में 14.49 प्रतिशत और सीधी में 13.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।