
दिल्ली
बाढ़ मुक्त होगी राजधानी: एलजी ने डीडीए के प्रयासों की सराहना की
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एयरपोर्ट ड्रेन के निर्माण में डीडीए के प्रयासों की सराहना की। जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि राजधानी में हाल ही में हुई रिकॉर्ड बारिश के दौरान आईजीआईए बाढ़ से मुक्त रहा।
डीडीए द्वारा संजय झील में पानी की निकासी के लिए चैनल बनाने के माध्यम से पूर्वी दिल्ली में इसी तरह का प्रयोग किया गया। जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि त्रिलोकपुरी और मयूर विहार जैसे क्षेत्र बाढ़ मुक्त रहे।
साथ ही जल निकासी की समस्या को हल करने के लिए सरकार और विभागों के द्वारा सक्रिय हस्तक्षेप से थोड़े प्रयास से ही राजधानी के जलभराव की समस्या का प्रभावी समाधान हो सकता है।