सोनीपत : गांव ककरोई के पास नहर में गिरी कार, दो की मौत
सोनीपत: पश्चिमी यमुना लिंक नहर व पैरलल नहरों के बीच सडक़ पर गांव ककरोई के पास सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. रात में ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मंगलवार की सुबह कार को नहर से निकालने पर दो लोगों के शव मिले. बताया गया कि हादसा जहां हुआ है, वहां पर मोड़ है. कार डिवाइडर से टकराने के बाद नहर में गिर गई. रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली तो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. रात को कार को निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने एंबुलेंस व अग्निशमन की गाड़ी को बुलाया, लेकिन क्रेन की व्यवस्था ना हो पाने के चलते गाड़ी को नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका.
मंगलवार की सुबह पुलिस ने हाइड्रा का इंतजाम कर नहर में गिरी गाड़ी को बाहर निकाला. पुलिस को कार के अंदर से दो लोगों के शव मिले हैं. एक मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर सोनीपत के गांव सफियाबाद के प्रमोद का नाम व पता लिखा है. पुलिस कार के नंबर, आधार कार्ड के आधार पर शवों की पहचान का प्रयास कर रही है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवा दिए हैं. सदर सोनीपत के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि रात लगभग दो बजे कार के नहर में गिरने की उन्हें सूचना मिली थी. काफी मेहनत करने के बाद कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है. मंगलवार को उसमें दो शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.