अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज
दरियाबाद के एक व्यापारी ने विजय मिश्र के खिलाफ अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को उसने कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी है। अतरसुइया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरियाबाद निवासी सईद अहमद की मुट्ठीगंज में प्लाईवुड की दुकान है।
20 मई 2023 को अतरसुइया थाने में सईद अहमद नामक मुट्ठीगंज के व्यापारी ने विजय मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक, सईद अहमद की दुकान से विजय मिश्रा के घर 120000 रुपये की प्लाई गई थी
उधारी मांगने पर गाली-गलौज
अधिवक्ता ने अलग-अलग तारीख पर थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा किया। अतीक अहमद की हत्या के बाद 17 अप्रैल को व्यापारी की दुकान पर काम करने वाले शेखर ने विजय मिश्रा को कॉल करके उधारी का रुपये मांगा। आरोप है कि रुपये मांगते ही अधिवक्ता ने उसे फोन पर गाली देने लगा।
व्यापारी बोला-मेरे पास सारे सबूत मौजूद