रोम में अपने मालिक की जान बचाने के लिए बिल्ली ने अपनाया अनोखा तरीका

रोम, एजेंसी | कहा जाता है कि जानवरों में किसी भी घटना के पूर्वाभास
की क्षमता होती है। रोम में हुए इस कारनामे ने इस बात को सच कर दिया है। किसी भी
बड़ी घटना के होने से पहले जानवरों को उसका आभास हो जाता है जिसके चलते वे काफी
अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं। रोम के केम्पो लिग्योर से एक ऐसा ही मामला सामने
आया है, जहाँ दो बिल्लियों ने अपने मालिक की जान बचा ली। बिल्लियों के इस कारनामे
को देखकर पूरा परिवार भी हैरान रह गया।
रोम के कैंपो लिग्योर में रहने वाले इस परिवार के पास सिंबा और मोस
नामक दो बिल्लियां हैं। रात में पूरा परिवार सो रहा था। जोरदार बारिश हो रही थी।
इसी दौरान अपनी अप्रत्याशित हरकतों से इन बिल्लियों ने परिवार को जगा दिया। बाहर
की दीवार से गिरते प्लास्टर ने परिवार को किसी अनहोनी की आशंका लगी। वे सब तुरंत
बाहर आए। दरअसल तेज बारिश से भूस्खलन हुआ था, जो
बस्ती के कई घरों को लीलता हुआ आगे बढ़ रहा था। यह परिवार बिल्लियों के जगाने पर
निकल भागा लेकिन घर के बाहर कीचड़ में फंस गया। हालांकि बाद में राहत और
बचावकर्मियों ने इन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया। इस तरहस इ बिल्लियों ने पूरे पैवार
की जान बचा कर साबित कर दिया कि जानवर भी किसी से कम नहीं।