सीबीडी ग्राउंड: जैन मेले में रेणुका पंवार के हरियाणवी गीतों पर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में जैन युवा क्लब रजि. द्वारा आयोजित जैन मेला 2024 में रेणुका पंवार द्वारा प्रस्तुत गीतों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध। रेणुका पंवार जैसे ही स्टेज पर आई जोरदार तालियों से उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया। आज की शाम रेणुका पंवार के नाम रही।
जैन मेले में अपने प्रस्तुति देने आई हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार ने अपने हरियाणी गीतों की प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बना दिया। उन्होंने अपना प्रसिद्ध गीत 52 गज का दामन… दिल की बात……गाकर मेला ग्राउंड में उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सतीश जैन, संयोजक गौरव जैन, महामंत्री रवि जैन व मेला मंत्री दीपक जैन सहित क्लब के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संस्था के संयोजक गौरव जैन ने बताया कि लोग विभिन्न जगहों से हमारा जैन मेला देखने आ रहे है। हमने मेले के बाहर सैकड़ों गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था भी है। हमने जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई है, जिससे लोग कार्यक्रम देख सके। उन्होने यह भी बताया कि जैन मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। मेले में कई प्रकार के स्वादिष्ट खाने के स्टॉल लगाए गए है। मेले में हर प्रकार के झूले होंगे, जो कि बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।