मुझे निशाना बना रही सीबीआई: सिसोदिया
टीम एक्शन इंडिया/नई दिल्ली/दीपचंद्र काण्डपाल
दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई के केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई की। हालांकि हाईकोर्ट से सिसोदिया को जमानत नहीं मिली है। जस्टिस दिनेश शर्मा ने सिसोदिया की तरफ से दलीलें पूरी होने पर हाईकोर्ट ने मामले को 26 अप्रैल के लिए लिस्टेड कर दिया। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील दयान कृष्णन ने कहा कि दिल्ली शराब नीति केस में सिसोदिया को छोड़कर सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। एजेंसी के पास कोई प्रूफ नहीं है कि उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की। अगली सुनवाई में एसजी राजू सीबीआई का पक्ष रखेंगे। जस्टिस शर्मा ने एएसजी से कहा है कि वे कोर्ट को बताएं कि एक्साइज पॉलिसी कैसे चलती है। साथ ही जांच अधिकारी को भी सफाई देने के लिए बुला सकते हैं। सीबीआई केस में मनीष की जमानत स्पेशल जज ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद मनीष ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उसी पर सुनवाई चल रही है।
सीबीआई के आंकड़े सिर्फ कागज पर, पैसे का कोई निशान नहीं: सिसोदिया के वकील मोहित माथुर ने कहा कि सीबीआई के आंकड़े सिर्फ कागज पर हैं। उन्हें पैसे का निशान तक नहीं मिला है। सीबीआई ने विजय नायर के जरिए सिसोदिया को इस साजिश का सूत्रधार बनाया, लेकिन विजय को सितंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया और चार्जशीट दाखिल होने से पहले ही नवंबर में रिहा कर दिया। सिसोदिया को केवल दूसरी बार फरवरी 2023 में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसलिए गवाहों को भड़काने के बारे में लगे सभी आरोप गलत हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल को आबकारी नीति मामले में 21 अप्रैल तक सीबीआई की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। ढल को सीबीआई ने मंगलवार को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। ब्रिंडको सेल्स के निदेशक ढल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
ईडी केस में जमानत पर फैसला सुरक्षित; 18 अप्रैल को मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी केस में जमानत पर सुनवाई हुई। हालांकि कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।
अब कोर्ट 26 अप्रैल को शाम 4 बजे फैसला सुनाएगी। इससे पहले 24 अप्रैल को ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी दिल्ली कोर्ट में बहस होगी। ईडी केस में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई पहले ट्रायल कोर्ट में हो चुकी है। उसी दौरान सुनवाई 18 अप्रैल को तय की गई थी। ईडी ने 17 अप्रैल को कोर्ट में कहा था कि वह अप्रैल के आखिर में मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढाल और अरुण रामचंद्र पिल्लई के खिलाफ अगली चार्जशीट भी फाइल करने वाली है।