बड़े गांवों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे: मनोहर लाल
टीम एक्शन इंडिया/ चंडीगढ़/पलवल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के बड़े गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। यह व्यवस्था जिला परिषद अथवा पंचायत से करवाई जाएगी या फिर प्रदेश सरकार इसके लिए कोई अन्य व्यवस्था करेगी, इसका फैसला जल्द लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री बुधवार को पलवल जिला के गांव धतीर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने धतीर गांव से पातली गांव तक नई सड़क का निर्माण के लिए 45 लाख रुपये, हजारी बंगला चौपाल की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये और धतीर से मडकोला तक 3.30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 3 करोड रुपये मंजूर करने की घोषणा भी की। मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश के 10 हजार से अधिक आबादी के 750 गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक की नीयत विकास के मामलों में स्पष्ट है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश की करोड़ों महिलाओं को इस योजना के तहत धुएं से निजात दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि आज हम देश में सड़कें बनाने के साथ-साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाने का रास्ता भी तैयार कर रहे हैं। कोरोना काल में दुनियाभर में कोविड वैक्सीन तैयार कर देश का नाम ऊंचा करने के लिए उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह हमारे विश्व में बढ़ते हुए गौरव का परिचायक है। परिवार पहचान पत्र को परमानेंट प्रोटेक्शन आॅफ पुअर पीपल बताते हुए मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 15 लाख आयुष्मान कार्ड बने थे।
लेकिन परिवार पहचान पत्र बनने के बाद इसमें साढ़े 14 लाख लोगों का नाम और जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि धतीर गांव में दिसंबर में 450 बीपीएल कार्ड थे और अब इनमें 350 बीपीएल कार्डों का और इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि दतिया गांव में 3598 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और इनमें से 17 लोगों ने अब तक इसका लाभ भी लिया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आम आदमी की आय 1.80 लाख रुपये से अधिक बढ़ाना है।