
जेजंवी स्कूल में सरस्वती मां की प्रतिमा का स्थापना दिवस मनाया
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में मंगलवार को स्कूल परिसर में सरस्वती मां की प्रतिमा का स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय सरस्वती पूजन, प्रार्थना तथा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ हवन यज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर रेखा शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, ज्ञान तथा संगीत की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है।
मंगलवार को सरस्वती मां की प्रतिमा को इस पाठशाला में स्थापित किया गया था। उसी दिन यह पाठशाला अकादमिक, खेलकूद गतिविधियों तथा सह पाठ्य गतिविधियों में बहुत उपलब्धियां प्राप्त कर उन्नति कर रही है। विद्यार्थियों में संस्कार तथा संस्कृति पर आधारित शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को हलवा तथा चने का प्रसाद वितरित किया गया।



