अंबेडकर भवन बिलासपुर में 26 नवंबर को हर्षोल्लास से मनाया
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
घुमारवीं स्थित अंबेडकर भवन में आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने को लेकर घुमारवीं में बैठक का आयोजन हिमाचल प्रदेश अनूसचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला प्रधान एवं सेवानिवृत डीएसपी सीता राम कौंडल की अध्यक्षता में किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला महामंत्री नंद लाल आचार्य ने बताया कि इस बार बिलासपुर मुख्यालय पर लखनपुर में स्थित अंबेडकर भवन में संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। उन्होंने बताया कि भारत रतन बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर के संघर्र्षो को इस पर्व में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस अम्बेडकर भवन बिलासपुर लखनपुर में संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला बिलासपुर ईकाई के तत्वावधान में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के सभी जिलों से पदाधिकारियों, कार्यकतार्ओं एवं बुद्धिजीवी वर्ग के भाग लेने की संभावना है।
उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की विचारधारा से जुड़े हुए सभी स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी वर्ग सदस्य वृंद व अन्य सभी बन्धुओं से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनपुर वार्ड में बीडीओ ब्लाक कार्यालय के समीप पहुंचे। इस सम्मेलन में समाज सुधारक एवं बुद्धिजीवी लोग अपने विचार प्रकट कर जागरूकता का संदेश फैलाएंगे। वहीं जिला प्रधान सीता राम कौंडल ने कहा कि दबे कुचले, वंचित एवं शोषित समाज को सिर उठाकर चलने का अधिकार प्रदान करने वाले महामानव को याद करने के लिए कृतज्ञ समाज को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संविधान को समाप्त करने के लिए जो षडयंत्र रचे जा रहे हैं, उनका विरोध करने और संविधान की रक्षा करने के लिए एकजुटता समय की मांग हैं। इस बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बहन बरफी देवी, प्रदेश सचिव सरदार कर्म सिंह, झण्डूता खण्ड के प्रधान अमरनाथ मोहिला, सदर खंड-1 के प्रधान इन्द्र सिंह सूबेदार, सदर खंड-2 के प्रधान प्रभु दयाल जोशी, सहित आदि उपस्थित रहे।