विश्व महिला मुक्केबाजी गोल्ड जीतने पर स्वीटी के घर पर जश्न
टीम एक्शन इंडिया/हिसार
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिसार की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने गोल्ड जीत कर एक बार फिर देश प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्वीटी के गोल्ड जीतने की खुशी में पूरे हिसार, खासकर उसके घर में जश्न का माहौल है। मां का सपना पूरा करने वाली स्वीटी की घर वापसी का पूरे शहर को बेसब्री से इंतजार है। विश्व महिला मुक्केबाजी में शनिवार को 81 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में चीन की बॉक्सर को 4-1 से हराया। बताया गया कि फाइनल खेलने से पहले स्वीटी को हल्का बुखार था, परंतु इस परिस्थितियों में भी फाइनल खेल कर गोल्ड जीता। स्वीटी के गोल्ड मेडल जीतने की खुशी पर उसकी मां सुरेश कुमारी ने रविवार को बताया कि जब उसका फाइनल मुकाबला चल रहा था तो वह घर में पूजा की तैयारी में लगी रही। मैच जीतने के बाद ही उसने पूजा की। कुमारी ने कहा कि उनकी बेटी ने उसका सपना पूरा कर दिया। पहले उसने सिल्वर मेडल जीता था, भगवान ऐसी बेटी सबको दें। मां ने कहा कि वह अब स्वीटी के आने पर उसे चूरमा खिलाकर मुंह मीठा करवाएगी। सुरेश कुमारी ने कहा कि बेटी की जीत के लिए उन्होंने नवरात्र व्रत रखे थे। माता रानी ने उसके सपने पूरे कर दिए। उसकी बेटी अब ओलिंपिक जीतने का भी सपना पूरा करेगी। माता रानी मेरी बेटी को गोल्ड जीताएगी। मां ने बताया कि स्वीटी ने कहा कि अभी भी तबीयत खराब है और अभी उसकी वापसी का पता नहीं है, क्योंकि अभी भी गेम चल रहा है।
स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह बूरा ने बताया कि जाने से पहले स्वीटी ने कहा था कि पापा मैं गोल्ड लेकर आऊंगी। मैच जीतने के बाद उसने फोन करके कहा कि पापा मैंने अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि बेटी के घर आने पर पूरी गर्म जोशी के साथ उसका स्वागत किया जाएगा। मैं इस खुशी को बयान नहीं कर सकता। उल्लेखनीय है कि हिसार की बेटी स्वीटी बूरा की शादी रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ पिछले साल हुई थी। दीपक भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं। शादी के बाद भी स्वीटी ने अपना खेल और प्रैक्टिस जारी रखी।