अन्य राज्यछत्तीसगढ़
CG: बाबू ने साथी महिला से की छेड़छाड़, कलेक्टर ने हटाकर जिला पंचायत कार्यालय में किया अटैच
सुकमा.
सुकमा जिला कार्यलय में तैनात एक महिला के साथ उसी कार्यालय के बाबू ने छेड़छाड़ की। महिला ने अपने साथ हुई इस छेड़छाड़ की शिकायत सुकमा कलेक्टर को एक पत्र के माध्यम से दी। शिकायत के बाद सुकमा कलेक्टर द्वारा सीनियर बाबू को वहां से हटाकर जिला पंचायत कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
महिलाओं के खिलाफ लैंगिक उत्पीड़न के आरोपी जनपद पंचायत सुकमा में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 एसएम शर्मा को कलेक्टर हरीश एस ने जिला पंचायत कार्यालय में अटैच कर दिया है। वहीं, इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति भी गठित कर दी गई है। यह समिति सात दिन के भीतर अपना प्रतिवेदन सौंपेगी। कलेक्टर हरीश एस द्वारा इस मामले के संज्ञान में आने पर छिंदगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन समय पर जांच नहीं होने पर नई चार सदस्यीय समिति गठित की गई है।