हरियाणा

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने की महिलाओं के 10 केसों की सुनवाई

टीम एक्शन इंडिया
पलवल: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने सोमवार को लघु सचिवालय पलवल के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में पीड़ित महिलाओं से संबंधित प्राप्त 10 केसों की सुनवाई की। अधिकतर मामलों को मौके पर ही निपटा दिया गया, जबकि दो अलग-अलग मामलों को आगे की सुनवाई के लिए लंबित रखा गया। इन केसों में अधिकतम केस महिलाओं से छेड़छाड से संबधित सामने आए, जिन पर संज्ञान लेते हुए चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने आरोपी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे ध्यान में रखते हुए हम सभी को मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अधिक प्रयास करने होंगे। इसके पश्चात चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को जाहिर करते हुए उनके पूर्ण अधिकारों का ज्ञान करवाने के लिए पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला मौजूद रही।

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों के प्रति पूरी सजगता से कार्य कर रहा है। महिलाओं पर होने वाले शोषण को रोकने के लिए सरकार और आयोग कृतबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जिलास्तर पर महिलाओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों अथवा मामलों का निदान भी जल्द से जल्द करने का पूर्ण प्रयास किया जाता रहा है।

चेयरपर्सन ने जिला की पीड़ित महिलाओं द्वारा आयोग को भेजी गई शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए परिवादियों व पुलिस विभाग के जांच अधिकारियों से पूरी छानबीन की रिपोर्ट ली और 10 में से 8 मामलों का मौके पर निदान किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button