Chamba Accident: चंबा में सड़क हादसा, बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की झुलाड़ा पंचायत के माणी गांव के नजदीक टरिरू मोड़ के पास एक बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 2 महिलाओं समेत 1 बच्चे की मौत हो गई है. वहीं, 3 महिलाएं और 4 बच्चे घायल बताए जा रहे.
बता दें कि घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया जा रहा है. सूचना के मुताबिक ये सभी लोग दुआट महादेव के दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए. बता दें कि राजपुरा गांव के 11 लोग बोलेरो में सवार होकर दुआट महादेव मंदिर में माथा टेकने गए थे. सभी लोग माथा टेककर लौट रहे थे.
चंबा जिले की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव माणी के साथ लगते टरिरू के पास ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई. हादसे में 2 महिलाओं और 1 बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं, इसके साथ 4 बच्चे, 3 महिलाएं और ड्राइवर घायल हुआ है. घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया है.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना सदर चंबा की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. SP चंबा अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस तरह से सड़क हादसा होने की घटना मिली थी उसके बाद पुलिस को मौके के लिए रवाना कर दिया था. इस पूरे हादसे की जांच गहनता के साथ पुलिस कर रही है.